3 कपूर ने 1 ही नाम से बनाई 3 फिल्में, फर्स्ट-लास्ट निकली सुपरहिट, एक थी फ्लॉप
शम्मी कपूर, अनिल कपूर और शाहिद कपूर अलग अलग दशक के सुपरस्टार रहे हैं. शम्मी कपूर की पहली फिल्म 'जीवन ज्योति' थी जो साल 1953 में रिलीज हुई थी. अनिल कपूर की पहली फिल्म 'वोह सात दिन' (Woh Saat Din) है. यह फिल्म 1983 में रिलीज हुई थी. जबकि शाहिद कपूर ने 'इश्क विश्क' फिल्म से 2003 में बॉलीवुड में कदम रखा था. इस सभी सितारों के डेब्यू में 30-20 साल का अंतर है. शम्मी कपूर 30 डेब्यू के बाद अनिल कपूर ने फिल्मों में कदम रखा और उनके 20 साल शाहिद ने बॉलीवुड में अपना सिक्का जमाया. इन सभी एक चीज बेहद कॉमन है. जिसके बारे में बेहद कम लोग ने नोटिस किया होगा. बता दें कि इन तीनों एक ही नाम से तीन अलग-अलग फिल्मों में काम किया लेकिन सफलता केवल दो लोगों को ही मिली थी.