मुंबई. पाकिस्तान की सुपरस्टार हीरोइन माहिरा खान (Mahira Khan) इन दिनों अपनी दूसरी शादी को लेकर चर्चा में हैं. माहिरा खान ने 1 अक्टूबर को पाकिस्तान के मिलियनर बिजनेसमैन सलीम करीम (Salim Karim) से दूसरी शादी रचा ली है. माहिरा खान पाकिस्तान फिल्म इंडस्ट्री की सबसे बड़ी हीरोइन हैं. माहिरा खान बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के साथ भी 100 करोड़ी फिल्म दे चुकी हैं. साल 2017 में रिलीज हुई फिल्म 'रईस' में माहिरा खान शाहरुख खान की हीरोइन के तौर पर पर्दे पर जलवा बिखेरती नजर आईं थीं. रईस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ रुपयों से ज्यादा की कमाई की थी. माहिरा खान ने सलीम करीम से दूसरी शादी रचाई है. इससे पहले माहिरा खान ने साल 2007 में अपने बचपन के दोस्त और लंबे समय के बॉयफ्रेंड अली अस्कारी (Ali Askari) से शादी की थी. माहिरा खान को सुपरस्टार भी अली अस्करी ने ही बनाया था.
टिप्पणियाँ