Thalapathy Vijay's Siter in Leo Movie: मुंबई. अगर आप थलापति विजय के फैन हैं तो अब तक आपने हालिया रिलीज 'लियो' देख ली होगी. लोकेश कनगराज की यह फिल्म बड़े पर्दे पर धमाल मचा रही है और कमाई के नए रिकॉर्ड भी बना रही है. फिल्म में थलापति विजय का किरदार लोगों को खास पसंद आ रहा है. वहीं, फिल्म में कुछ मिनट के रोल में 'लियो' की बहन 'एलिसा दास' भी नजर आई है. कुछ मिनट के स्क्रीन टाइम में ही 'एलिसा दास' का किरदार दर्शकों के दिलों में घर कर गया है. क्या आप जानते हैं, 'एलिसा दास' का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस कौन है? आइए, बताते हैं...
टिप्पणियाँ