मुंबई. साल 2012 में डायरेक्टर अनुराग कश्यप की फिल्म 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' रिलीज हुई और 5 एक्टर्स की किस्मत रातों-रात बदल गई. इन्ही 5 एक्टर्स में एक नाम ऐसा था जो आगे चलकर एक्टिंग का मसीहा बन गया. सांवला चेहरा, छोटा कद और गहरी सूखी आंखें जब पर्दे पर किरदारों में डूबीं तो लोगों की सांसे अटक गईं. ये एक्टर कोई और नहीं बल्कि नवाजुद्दीन सिद्दीकी हैं. नवाजुद्दीन सिद्दीकी (nawazuddin siddiqui) करीब 12 साल तक छोटे-मोटे किरदार कर अपना पेट पालते रहे. नवाजुद्दीन को कहां पता था कि बेहद मुफिलिसी और गुर्बत में बिताए दिन स्वर्ण दिवसों में बदलने वाले हैं.
टिप्पणियाँ