Know Why New Songs are Unpopular: आपने कभी सोचा है कि आजकल के गाने क्यों लोगों को याद नहीं रहते? क्या अब बॉलीवुड में अच्छे लेखकों और गीतकारों की कमी है? जावेद अख्तर जिन्होंने अपने गानों से पुरानी पीढ़ी के साथ नई पीढ़ी को दीवाना बनाया, उन्होंने इसके 4 बड़े कारण बताए. उन्होंने नई पीढ़ी के लेखकों और गीतकारों पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी. बता दें कि जावेद अख्तर ने धर्मेंद्र की 'शोले' और शाहरुख खान की 'डॉन' जैसी फिल्मों की स्क्रिप्ट लिखने में भी योगदान दिया था.
टिप्पणियाँ