1988 blockbuster Movie Veerana: बॉलीवुड में कई ऐसे सितारें है, जिन्होंने अपनी पहली ही फिल्म से स्टार बनने का स्वाद चखा, अगर अफसोस ये है कि वे अपने स्टारडम को ज्यादा दिनों तक संहाल नहीं पाए. इस तरह देखते ही देखते वे फैंस के बीच गुमनाम हो गए. आज हम आपको आज करीब 35 साल पहले आई एक ब्लॉकफिल्म के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसे रामसे ब्रदर्स ने निर्देशित किया था. वो फिल्म 6 मई साल 1988 में रिलीज हुई थी.
टिप्पणियाँ