देव के लिए उनका पहला प्लेबैक और ये गाने सुपर हिट हुए थे-ये कौन आया रे करके सोलह सिंगार (किशोर-लता) और सबसे मक़बूल, किशोर का सोलो जो उन्होंने अपने गुरु कील सहगल की आवाज में गाय था-मरने की दुआएं क्यों मांगूं, जीने की तमान्ना कौन करे. देव-सुरैया की जोड़ी की एक और फिल्म थी जीत, जिसमें शंकर दासगुप्ता ने देव के लिए गाया था-'चाहे कितनी कठिन डगर हो'.
टिप्पणियाँ