South Actresses Who Played Villains in films And Won hearts of Fans: फिल्म के लिए जितना महत्वपूर्ण हीरो है, उतनी ही हीरोइन भी है. साथ ही विलन स्टार का भी हर फिल्म में अहम रोल होता है और ये भी करना आसान नहीं होता. आपने मेल स्टार्स में तो कई खलनायकों का नाम सुना होगा लेकिन इस आर्टिकल में हम आपको साउथ सिनेमा की 5 ऐसी फीमेल स्टार्स के बारे में बता रहे हैं जिन्होंने निगेटिव रोल में अपनी पहचान बनाई है. ये आर्टिकल उन तमिल फिल्मों पर गौर फरमाता है जिनमें अभिनेत्रियों को इन सम्मोहक नकारात्मक भूमिकाओं में दिखाया गया है.
टिप्पणियाँ