Khesari Lal Yadav News : खेसारी लाल यादव को अब न चाहते हुए भी 'ग्लोबल म्यूजिक जंक्शन' नाम की कंपनी के लिए 2 साल तक सॉन्ग गाने होंगे. दरअसल, दिल्ली हाईकोर्ट ने एक मामले में खेसाली लाल यादव के खिलाफ फैसला सुनाते हुए कहा कि सिंगर दो साल तक 'ग्लोबल म्यूजिक जंक्शन' के अलावा किसी अन्य कंपनी के लिए गाने नहीं गा सकते.
टिप्पणियाँ