Wrestlers Protest : देश के ओलंपिक पदक विजेता समेत नामी पहलावान इस वक़्त दिल्ली के जंतर-मंतर पर पिछले 13 दिनों से धरने पर है। लेकिन अभी तक उनकी माँगो को नहीं माना गया है। ऐसे में उनका देश के महशूर लोगों का साथ मिल रहा है। अलग-अलग संगठन भी अभ पहलवानों की लड़ाई में साथ आ गए है।
पहलवानों की मांग है भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी हो। दरअसल बृजभूषण सिंह पर यौन शोषण का आरोप लगाया गया है। उनके खिलाफ दो एफआईआर दर्ज की गई हैं लेकिन इसके बावजूद उनकी गिरफ्तारी नहीं हुई है। इसी के खिलाफ पहलवान धरने पर बैठे हैं।
पहलवानों को हरियाणा गृह मंत्री अनिल विज का समर्थन
पहलवानों को हरियाणा के गृह मंत्री और बीजेपी नेता अनिल विज का साथ मिला है। खेल मंत्री ने पहलवानों को समर्थन जताते हुए कहा है कि वह भी खुद भी खेल मंत्री रहे हैं और ऐसे में वह पूरी तरह से खिलाड़ियों के साथ हैं। अनिल विज ने कहा कि इस पूरे मामले को उच्च स्तर पर टेकओवर कर लिया गया है। उन्होंने ये भी बताया कि अगर जरूरत पड़ी तो वह इस मामले में केंद्र से बात करेंगे।
सुप्रीम केर्ट ने पहलवानों की सुनवाई की थी बंद
आपको बता दें, गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट से पहलवानों की ओर से दाखिल याचिका का निपटारा करते हुए कहा था कि पहलवानों ने याचिका एफआईआर दर्ज करने के लिए दाखिल की थी और एफआईआर दर्ज हो चुकी है। इसके बाद केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर का बयान भी सामने आया था। इसमें उन्होंने कहा था कि सुप्रीम कोर्ट ने अपना फैसला दिया है। उन्होंने पहलवानों से अपील की थी कि मामले की जांच होने दें, जांच के बाद जो भी दोषी साबित होगा, उसके खिलाफ कार्रवाई जरूर की जाएगी।
पहलवानों ने अपने मेडल वापिस करने का लिया फ़ैसला
बता दें, जंतर-मंतर पर धरने पर बैठे पहलवान बृजभूषण सिंह के इस्तीफे और उनकी गिरफ्तारी की मांग पर अड़े हुए हैं। इससे पहले पहलवानों ने मेडल वापसी की बात तक कह दी थी। महिला पहलवान ने गुरुवार को ऐलान किया था कि धरने में शामिल सभी पहलवानों ने अपने मेडसल वापस करने का फैसला लिया है।
टिप्पणियाँ