Wrestlers Protest Day 10 : फोगाट परिवार हुआ एक, महावीर फोगाट बोले- बबीता भी है जरूरत पड़ने पर करेंगे दिल्ली का घेराव



Wrestlers Protest Day 10 : देश को ओलंपिक में मेडल और देश की शान पहलवान इन दिनों जंतर-मतंर पर धरने पर बैठे। बुधवार को उनका 10वां दिन है। पहलवान भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) के प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी की मांग कर रहे है। बृजभूषण पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगे है और उनके खिलाफ दिल्ली में दो FIR भी दर्ज हो चुकी है। लेकिन अभी तक कोई पूछताछ नहीं हुई है।

पहलवानों को अलग-अलग राजनीतिक पार्टियों, किसान यूनियन और संगठनों का समर्थन मिल रहा है। अब इस पूरे मामले को लेकर पूर्व पहलवान और फोगाट बहनों के पिता महावीर फोगाट ने भी बयान जारी कर अपनी बात रखी है। 

महावीर फोगाट ने कहा कि यह करो या मरो की स्थिति है। न्याय मिलने तक हम धरने पर बैठेंगे। हम इस लड़ाई में एकजुट हैं। बबिता फोगाट भी इस लड़ाई का हिस्सा हैं। जनवरी में भी धरना हुआ था। हम स्थिति के बारे में खेल मंत्री, बीजेपी प्रमुख जेपी नड्डा और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को सूचित करना चाहते थे। आरोपों की जांच के लिए एक समिति का गठन भी किया गया था, लेकिन न्याय नहीं मिला। कोई रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई। 

पहले क्यों नहीं बोला फोगाट परिवार?

महावीर ने आगे कहा कि 'इस मुद्दे पर कोई राजनीति नहीं है। यह आरोप कि मेरा परिवार सत्ता हड़पने की कोशिश कर रहा है, यह सब झूठ है। हमारा परिवार साथ है। हम डब्ल्यूएफआई में कोई पद नहीं लेंगे। हम 2014 में कुछ आरोपों के बारे में जानते थे, लेकिन तब कुछ नहीं कहना चाहते थे, क्योंकि मेरी तीन बेटियां राष्ट्रमंडल खेलों में खेल रही थीं। अगर हम तब बोलते तो उन्हें अनुशासनहीनता का हवाला देते हुए भाग लेने की अनुमति नहीं दी जाती। 

'सरकार के खिलाफ नहीं, बृजभूषण के खिलाफ हैं'

उन्होंने कहा कि पीटी उषा और मैरी कॉम महिला खिलाड़ी होने के नाते बेहतर जानती हैं। बीजेपी कहती है बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ, लेकिन यह बीजेपी के बारे में नहीं है। उन्होंने पूछा कि क्या मैं अपने बच्चों के साथ नहीं खड़ा रहूंगा? उन्होंने कहा कि हमें बहुत समर्थन मिल रहा है और अगर जरूरत पड़ी तो हम दिल्ली का घेराव करेंगे। हम सरकार के खिलाफ नहीं हैं, लेकिन बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ हैं। 

आमिर खान को लेकर क्या बोले महावीर फोगाट?

आमिर खान के सपोर्ट को लेकर पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि वह अभिनेताओं से ज्यादा उम्मीद नहीं करते हैं। मुझे किसी स्टार से उम्मीद नहीं है, लेकिन अगर आमिर खान समर्थन में ट्वीट करेंगे तो हमें अच्छा लगेगा। उन्होंने कहा विरोध से पहलवानों को किसी भी तरह से मदद नहीं मिल रही है। धरना पहलवानों को अभ्यास से दूर रख रहा है। वे बेहतर ट्रेनिंग ले सकते थे और बेहतर खा सकते थे, लेकिन अभी बृजभूषण के खिलाफ एक्शन होना ज्यादा जरूरी है। 

Next Post Previous Post

विज्ञापन