Sunny Leone's Top 5 Hot Sexy Video Songs : एडल्ट स्टार से बॉलीवुड एक्ट्रेस बनी सनी लियोन का आज ब्रथडे है। सनी का आज अपना 42वां जन्मदिन है। अभिनेत्री का जन्म 13 मई 1981 को कनाडा में हुआ था।
एक्ट्रेस का असली नाम करनजीत कौर वोहरा है, जिन्हें उनके स्टेज नेम सनी लियोन से जाना जाता है। सनी लियोन एक कनाडाई-अमेरिकी पूर्व अभिनेत्री हैं जो कि एडल्ट फिल्मों को बनाती थी। हालांकि, अब सनी भारतीय और अमेरिकी फिल्म उद्योगों में एक अभिनेत्री और मॉडल के रूप में काम कर रही हैं।
सनी लियोन अक्सर बोल्ड गाने में आते हैं नज़र
सनी लियोन बॉलीवुड की वो अभिनेत्री है जिन्हें कौन नहीं जानता है। अभिनेत्री ने अपनी एक अलग पहचान बनाई है। सनी लियोन अक्सर बोल्ड गाने करने के लिए जानी जाती है। इसके अलावा सनी लियोन ने कई भारतीय फिल्मों में भी काम किया है।
सनी लियोन के सबसे सेक्सी वीडियो सॉन्ग
उनके जन्मदिन के अवसर पर, हम उनके शीर्ष 5 हॉट सेक्सी वीडियो गानों पर एक नज़र डालते हैं, जिन्होंने दिलों की दौड़ और स्क्रीन पर आग लगा दी है।
1. ये जिस्म है तो क्या
2. प्यार दे
3. ये जिस्म
4. पिया मोरे
5. रोम रोम रोमांटिक
ये जिस्म है तो क्या
फ़िल्म जिस्म टू में सनी लियोन महशूर अभिनेता रणदीप हुड्डा के साथ नज़र आई थी। इस फ़िल्म में काफ़ी रोमांटिक सीन है। इस फ़िल्म में दो जिस्म पर गाने है जिसमें सनी लियोन बोल्ड सीन किए है। ये सनी लियोन का सेक्सी वीडियो गाना (Sexy Video) अब तक 12 करोड़ से ज़्यादा बार यूट्यूब पर देखा जा चुका है। इस वीडियो को उनके फैंस बार-बार देख रहे हैं।
प्यार दे
नंबर दो पर सनी लियोन का मशहूर गाना है प्यार दे। रजनीश दुग्गल के साथ सनी ने इस वीडियो में कई बीएफ वीडियो सीन दिए है। इस वीडियो को भी लोगों का काफ़ी प्यार मिला है। इस सेक्सी वीडियो में सनी काफ़ी रोमांटिक नज़र आ रही है। इस वीडियो को भी यूट्यूब पर क़रीब 64 करोड़ लोग देख चुके है। इस वीडियो सॉन्द में काफ़ी बोल्ड सीन है।
ये जिस्म
ये जिस्म है तो क्या गाने पर एक और सनी लियोन का सेक्सी वीडियो यूट्यूब पर है। इस गाने में काफ़ी बॉल्ड और बीएफ वीडियो सीन है। इस वीडियो को फैंस का काफ़ी प्यार मिला हैं। रणदीप हुड्डा के साथ इसमें भी सनी लियोन रोमांस करती हुई देखी जा सकती है। इस सेक्सी वीडियो को एक करोड़ से ज़्यादा बार देखा जा चुका है।
पिया मोरे - फिल्म बादशाहो सनी ने कमाल करके दिखाया है। इस वीडियो सॉन्ग में सनी लियोन और इमरान हाशमी को एक सेंशुअल और रोमांटि अंदाज में दिखाया गया हैं, जिसने दर्शकों को उनका दीवाना बना दिा है। ये सनी के इस सेक्सी वीडियो सॉन्ग को 49 मिलियन बार देखा गया है। आप भी देख कर दिवाने हो जाएँगे।
रोम रोम रोमांटिक
मिका सिंह का ये गाना काफ़ी महशूर हुआ था। इस गाने में सनी लियोनी पिंक बिकनी में नज़र आई थी। फ़िल्म मस्तीजादे के इस गाने में अरमान मलिक और तुषार कपूर साथ में है। इस गाने सनी काफ़ी सेक्सी लग रही है। सनी का सेक्सी अवतार देख उनके फैंस के दिल में कुछ कुछ होने लगता है।
कभी नर्स बनना चाहती थी सनी लियोन
सनी का बचपन कनाडा में ही गुजरा था, जब अभिनेत्री 13 साल की थीं तो उनका पूरा परिवार कनाडा से अमेरिका के कैलिफोर्निया जाकर बस गया था। सनी ने अपनी पढ़ाई भी यही से पूरी की थी। इसी देश में उन्होंने अपने पॉर्न स्टार के करियर का चुनाव भी किया था, लेकिन आपको बता दें कि सनी हमेशा से ही क नर्स बनना चाहती थीं। वह डॉक्टर्स से ज्यादा नर्स के काम से प्रभावित थीं।
सनी ने नर्स का कोर्स भी किया
अपने नर्स बनने के सपने को पंख देने के लिए सनी ने पीडियाट्रिक नर्सिंग का कोर्स भी किया था। कोर्स के दौरान एक लड़की ने सनी को मॉडलिंग करने की सलाह दी थी। इस दौरान उनकी दोस्त ने लेंस मैगजीन के फोटोग्राफर से उनकी मुलाकात भी करवा दी। इस मुलाकात के बाद से ही करनजीत के सनी लियोनी और पोर्न स्टार बनने की नींव पड़ गई थी।
आज सनी ने बीएफ वीडियो बनाना छोड़ दिया है। आज वो एक भारतीय मॉडल और अदाकारा के रुप में कई फ़िल्मों में काम कर चुकी है। हालाँकि यहाँ भी उनके सेक्सी अवतार को ही ज़्यादा पसंद किया जाता है।
टिप्पणियाँ