Manohar Lal Jansamvad : हरियाणा सीएम ने लोकसभा-विधानसभा चुनाव एक साथ कराने के लिए भरी हामी, सिरसा में किए 7 प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन, देखें
Manohar Lal Jansamvad : हरियाणा में लोकसभा और विधानसभा चुनाव 2024 एक साथ हो सकते है। इसके लिए हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने तो हामी भर दी है। इसके अलावा बीजेपी का सहयोगी दल जेजेपी भी एक साथ चुनाव कराने के पक्ष में है।
शनिवार को सिरसा में अपने जनसंवाद प्रोग्राम के दौरान पत्रकारों से बातचीत में सीएम ने कहा कि यदि हमसे कोई पूछेगा तो हमें इस पर आपत्ति नहीं है। हम पूरी तरह तैयार हैं।
कर्नाटक और उप चुनाव पर कही ये बात
मुख्यमंत्री ने कहा कि कोई भी चुनाव कराने का पूरा सिस्टम होता है। कर्नाटक के विधानसभा चुनाव और पंजाब की जालंधर लोकसभा सीट पर हुए उपचुनाव में बीजेपी की हार पर मनोहर लाल ने कहा कि पंजाब में हमारी पार्टी का कभी शासन नहीं रहा। वहां हम अकाली दल के साथ गठबंधन में सहयोगी रहे।
दक्षिण में भी केवल कर्नाटक में भाजपा की सरकार थी। वहां पांच साल हमने शासन किया, अब कांग्रेस सरकार चलाएगी। जनादेश का भाजपा पूरी तरह सम्मान करती है।
सबको देनी पड़ती है चुनावी परीक्षा
मनोहर लाल ने कहा कि पांच साल में एक बार चुनाव आते हैं। इसलिए सभी पार्टियों को उसकी तैयारी करनी होती है। यह परीक्षा तो सबको देनी होती है। हरियाणा में विपक्ष के पास कोई विषय बचा नहीं। विपक्ष कह रहा है कि जब वह सत्ता में आएगा तो बीजेपी सरकार की ओर से बनाए गए पोर्टल खत्म कर देंगे। यह सारे पोर्टल जनता की सेवा के लिए हैं।
ई-टेंडरिंग पर बोले सीएम
सीएम ने कहा कि पहले प्रदेश के सरपंचों ने ई-टेंडरिंग सुविधा का विरोध किया। इसका विरोध सिर्फ वही सरपंच कर रहे थे, जो इसका दुरुपयोग करना चाहते थे। अब कोई सरपंच इसे गलत नहीं मानता। एक समय जीएसटी का बहुत विरोध हुआ लेकिन आज सारे व्यापारी इसकी प्रशंसा करते हैं।
दो शिकायतकर्ता संतुष्ट नहीं
सीएम मनोहर लाल ने कहा कि इनेलो सुप्रीमो ओपी चौटाला के पास हमारी नाकामियां गिनाने के लिए कुछ नहीं है। हम जनता से पूछते हैं कि उन्हें क्या अच्छा लगा? जनता खुद इसका जवाब देती है।
डायल 112 पर हमने हरियाणा के 14 हजार लोगों से टेलीफोन पर बात की। 22 लोगों से प्रत्यक्ष बात हुई, इसमें सिर्फ 2 शिकायतें मिली। इनमें से एक शिकायत में पुलिसवाले ने शराब पी रखी थी जबकि दूसरी शिकायत में पुलिस का व्यवहार सही नहीं था। 22 में से 20 लोग संतुष्ट मिले।
सिरसा में 47 करोड़ के 7 प्रोजेक्ट का उद्घाटन
सीएम मनोहर लाल ने कालांवाली विधानसभा क्षेत्र से संबंधित 47 करोड़ 61 लाख 23 हजार रुपये से अधिक की 7 विकास परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास किया। इनमें 32 लाख 58 हजार रुपये की एक परियोजना का उद्घाटन व 47 करोड़ 28 लाख 65 हजार रुपये की 6 परियोजनाओं का शिलान्यास किया।सीएम ने बीडीपीओ कार्यालय बड़ागुढा में गांव झोरडऱोही में 32 लाख 58 हजार रुपये की लागत से नवनिर्मित सरकारी पशु चिकित्सालय का लोकार्पण किया।
इसके अलावा 12 करोड़ 93 लाख रुपये की लागत से खंड बड़ागुढ़ा में बनाए जाने वाले 11 वाटर कोर्स के रिमॉडलिंग व पुनर्वास कार्य, 2 करोड़ 7 लाख 64 हजार रुपये की लागत से गांव बप्पा के राजकीय मॉडल संस्कृति सीनियर सेकेंडरी स्कूल में बनने वाले आठ अतिरिक्त कमरे, लैब, शौचालय व कॉन्फ्रेंस हॉल तथा एक करोड़ 17 लाख 79 हजार रुपये की लागत से गांव बरुवाली प्रथम व मानखेड़ा पंजाब सीमा तक बनने वाली सड़क का शिलान्यास किया।
लिंक रोड का शिलान्यास
कालांवाली के आंबेडकर भवन में 4 करोड़ 59 लाख 92 लाख रुपये की लागत से बीएमबी आरडी 322625 पर पुन: बनने वाले सिंगल स्पेन स्टील ब्रिज के कार्य, एक करोड़ 50 लाख 30 हजार रुपये की लागत से गांव देसू मलकाना से ग्याना पंजाब तक बनने वाली लिंक रोड़ के कार्य व 25 करोड़ रुपये की लागत से लोक निर्माण विभाग के विभिन्न 28 विशेष मुरम्मत के कार्य का शिलान्यास किया।