नई दिल्ली : भारतीय रेलवे की तरफ से करोड़ों यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है। भारतीय रेलवे की गिनती दुनिया के विशालतम रेलवे नेटवर्को में होती है।
भारतीय रेलवे की तरफ से यात्रियों की सुरक्षा और उनके बचाव के लिए कई प्रकार के नियम बनाए गए है, जिससे यात्रियों का सफर काफी आसान हो सके और उन्हें किसी प्रकार की परेशानी का सामना ना करना पड़े।
भारत में रोजाना करोड़ों यात्री करते हैं ट्रेनों से सफर
देशभर में रोजाना करोड़ों लोग ट्रेन में सफर करते हैं। गौरतलब है कि कई यात्री ऐसे होते हैं जो ज्यादा मात्रा में सामान को लेकर Train में सफर करते हैं।
इस दौरान कुछ यात्री ऐसे होते हैं जो ज्यादा मात्रा में समान को लेकर ट्रेन में सफर करते हैं, परंतु क्या आपको पता है कि आवश्यकता से अधिक सामान को ट्रेन में लेकर सफर नहीं करना चाहिए। इसके लिए आपको भारतीय रेलवे के सामान रुल्स के बारे में जानकारी होनी चाहिए।
Indian Railways New Rules 2023 : जानिये भारतीय रेलवे के लगेज रूल्स के बारे में
- अगर आप भारतीय रेल (Trains) में सफर करते हैं तो ऐसे में आपको पता होना चाहिए कि आप अपने साथ 40 से 70 किलोग्राम तक वजन लेकर ही सफर कर सकते हैं।
- वहीं अगर आप ज्यादा सामान को लेकर भारतीय ट्रेनों में जा रहे हैं, तो इस स्थिति में आपको ज्यादा पैसों का भुगतान करना पड़ सकता है। आप ट्रेन के स्लीपर क्लास में सफर कर रहे हैं तो इस स्थिति में आप 40 किलोग्राम तक के वजन को ही अपने साथ ले जा सकते हैं।
- वही अगर आप ऐसी 2 टियर में सफर कर रहे हैं, इस स्थिति में आप अपने साथ महज 50 किलोग्राम तक वजन ही ले जा सकते हैं। वहीं अगर आप फर्स्ट एसी में सफर कर रहे हैं, तो आप अपने साथ 70 किलोग्राम तक वजन ले जा सकते हैं।
- आपको आवश्यकता से अधिक सामान को ट्रेनों में लेकर सफर नहीं करना चाहिए। अगर आप ज्यादा सामान लेकर सफर करते हैं, तो ऐसे में आप लगेज वैन को Book करवा सकते हैं।
टिप्पणियाँ