संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

India Post Recruitment GDS 2023 : भारतीय डाक विभाग में GDS के 15,000 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन हुए शुरू, जानिए पूरी प्रक्रिया

India Post Recruitment GDS 2023 :  इंडिया पोस्ट ने Post Office Block Office (BO) में Gramin Dak Sevak (GDS, Block Post Master (BPM) और सहायक शाखा पोस्ट मास्टर (ABPM) के पदों …

चित्र


India Post Recruitment GDS 2023 : इंडिया पोस्ट ने Post Office Block Office (BO) में Gramin Dak Sevak (GDS, Block Post Master (BPM) और सहायक शाखा पोस्ट मास्टर (ABPM) के पदों पर आवेदन पत्र शुरू कर दिये है।


जो भी योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवार इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करना चाहता है वो आधिकारिक वेबसाइट indiapostgdsonline.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन (Online Apply) कर सकता है।


महत्वपूर्ण तिथियाँ/Important Dates: 

इंडिया पोस्ट की जीडीएस के पदों पर भर्ती (India Post GDS Recruitment 2023) की प्रकिया आज 22 मई 2023 से शुरू हो चुकी है और इसकी अंतिम तारीख 11 जून 2023 तक है। 

आवेदन फॉर्म जमा करने के बाद आवेदक को 12-14 जून 2023 तक इसमें संशोधन (edit) करने का मौका मिलेगा।

आयु सीमा/Age Limit: India Post GDS Vacancy 2023 के लिए आवेदक की आयु सीमा 18 से 40 वर्ष के बीच होना अनिवार्य है। उम्मीदवारों को आयु सीमा में नियमों के मुताबिक छूट दी जाएगी।

शैक्षिक योग्यता/Educational Qualification: 

आवेदक किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से अनिवार्य या वैकल्पिक विषय के रूप में गणित और अंग्रेजी के साथ कक्षा 10 वीं की परीक्षा पास किया होना चाहिए। इसके साथ ही आवेदक को कंप्यूटर चलाना आना चाहिए।


वेतन/Salery: 

ब्रांच पोस्टमास्टर (BPM) के पद पर चयनित उम्मीदवारों को 12,000 से 29,380 रुपये का वेतन मिलेगा। जबकि सहायक शाखा पोस्टमास्टर (ABPM) के पद पर चयनित उम्मीदवारों को 10,000 से 24,470 रुपये का वेतन मिलेगा।


How to Apply for India Post GDS Recruitment Application Form Online/Offline


  • सबसे पहले आपको इंडिया पोस्ट की आधिकारिक वेबसाइट indiapostgdsonline.gov.in पर जाना होगा। (Go to official Website)
  • अब अधिसूचना लिंक (Notification Link) पर जाएँ। (Click on Notification Link)
  • आवेदन पत्र भरें। (Fill Application Form)
  • पंजीकरण प्रक्रिया को अच्छे से पूरा करें और जरूरी दस्तावेज को निर्देशानुसार अपलोड करें। (Upload required documents)
  • आवेदन पत्र में विवरण को सही से सत्यापित करें। (Fill Details Correctly and Verify)
  • आवेदन शुल्क का भुगतान करें। (Pay Application Fees)
  • आवेदन को सबमिट करें। (Submit Your Application Form)
  • आवेदन पत्र की एक कॉपी अपने पास रख लें। (Download Application form and Print)

आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं

टिप्पणियाँ

Most Reading Posts