HBSE Update : हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने बड़ा फैसला लेते हुए 10वीं और 12वीं के छात्रों को एक मौका दिया है। जिससे इन छात्रों को फायदा मिलेगा।
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (HBSE) ने 10वीं-12वीं में कंपार्टमेंट, आंशिक अंक सुधार, पूर्ण विषय अंक सुधार के लिए परीक्षा के लिए परीक्षार्थी 23 मई से बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर आवेदन कर सकते हैं।
इसके लिए परीक्षार्थी बिना लेट फीस 850 रुपए के साथ 23 से 31 मई तक पंजीकरण करवा सकते हैं। वहीं 100 रुपए लेट फीस के साथ पंजीकरण तिथि 1 से 5 जून रहेगी।
इसी प्रकार 300 रुपए लेट फीस के साथ 6 से 10 जून तक तथा 1000 रुपए लेट के साथ 11 जून से 15 जून तक पंजीकरण तिथि रहेगी।
ऐसे परीक्षार्थी जो 10वी में किसी एक अनिवार्य विषय (गणित, सामाजिक विज्ञान व विज्ञान विषय) में फेल थे और किन्हीं कारणों से समय रहते स्थानांतरित फेल अनिवार्य विषय की परीक्षा उत्तीर्ण नहीं कर पाए, उन्हें फेल विषय की परीक्षा देने के लिए 5 हजार रुपए एकमुश्त परीक्षा शुल्क के साथ विशेष अवसर दिया जाता है।
ऐसे परीक्षार्थी 23 मई से 15 जून तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। वहीं ऐसे छात्रों से कहा गया है कि ऑनलाइन आवेदन करने से पहले सभी दिशा-निर्देशों को पढ़ते हुए समय रहते आवेदन करना सुनिश्चित करें।
अंतिम तिथि के बाद किसी भी प्रकार के आवेदन पर बोर्ड की ओर से विचार नहीं किया जाएगा।
ऑनलाइन आवेदन करने में किसी भी प्रकार की कठिनाई के लिए ई-मेल assec@bseh.org.in व assrs@bseh.org.in माध्यम से संपर्क करके समाधान करवा सकते हैं।
टिप्पणियाँ