Haryana Weather Alert : हरियाणा और उत्तर भारत में लगातार मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है। लगातार हो रही बारिश से लोगों को जहां राहत मिली हुई है वहीं आंधी से काफी नुकसान भी हो रहा है।
अब हरियाणा में आज के लिए सभी जिलों में मौसम विभाग येलो अलर्ट जारी किया है।
राज्य में पिछले कुछ दिनों से लगातार बारिश का दौर बना हुआ है। सक्रिय हुए पश्चिमी विक्षोभ के असर से उत्तर पर्वतीय क्षेत्रों में मंगलवार को राज्य के पश्चिमी जिलों में तेज हवाओं के साथ हल्की से मध्यम बारिश हुई।
एक सप्ताह से प्रदेश में लगातार बारिश चल रही है। वहीं मौसम विभाग ने राज्य में बुधवार और वीरवार दो दिन बारिश की संभावना बताई है। इसको लेकर मौसम विभाग ने येलो अलर्ट भी जारी किया है।
टिप्पणियाँ