Haryana Weather Alert : 5 मई से बन रहा हरियाणा में एक और पश्चिमी विक्षोभ, लेकिन पारा 10 डिग्री तक बढ़ने के आसार

Haryana Weather Alert : हरियाणा में बीते कई दिनों से बारिश का दौरा जारी था। अब बारिश हालांकि थम गई है। ऐसे में आने वाले दिनों में हरियाणा मौसम गर्म होगा। 

अगले 10 दिनों में दिन का तापमान गर्म रहने वाला है लेकिन इस बीच बारिश का सिलसिला भी बना रहेगा। दरअसल, अब प्रदेश में एक और पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने वाला है।

5 मई से एक बार फिर हरियाणा में होगी बारिश

मौसम विभाग के अनुसार 5 मई से एक बार फिर मौसम में बदलाव होगा और सात मई तक प्रदेश में बादलवाही और हल्की बारिश की संभावना है। 

5 मई को रात से पश्चिमी विक्षोभ के आने से छह और सात मई को भी राज्य के ज्यादातर क्षेत्रों में हवाएं व गरज चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश की संभावना बन रही है।

अगले सप्ताह कैसा रहेगा मौसम?

इस दौरान कई स्थानों पर तेज बारिश की भी संभावना है। इसके बाद आठ मई से राज्य में मौसम आमतौर पर खुश्क हो जाने की संभावना है।

वहीं आज और कल भी प्रदेश ज्यादातर हिस्सों में हल्की बारिश की संभावना है। इस दौरान बीच-बीच में ज्यादातर क्षेत्रों में आंशिक बादलवाई और कुछ एक स्थानों पर गरज चमक के साथ छिटपुट बूंदाबांदी या हल्की बारिश की संभावना है।

मई को शुरुआत में ही हरियाणा बना शिमला

आपको बता दें कि इससे पहले हरियाणा में पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से 27 अप्रैल से लगातार मौसम परिवर्तनशील रहा है। इस दौरान पश्चिमी विक्षोभ और अरब सागर से आई नमी वाली हवाओं के संयुक्त प्रभाव से 27 अप्रैल से तीन मई के दौरान राज्य के ज्यादातर क्षेत्रों में हवाओं व गरज चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई थी।

आने वाले दिनों में पड़ने वाली है गर्मी

पिछले पांच-छह दिनों से दिन के तापमान में सामान्य से लगभग 10 डिग्री सेल्सियस तक गिरावट दर्ज किया गया और रात के तापमान में हल्की बढ़ोतरी दर्ज की गई लेकिन अब आने वाले दिनों में दिन का मौसम गर्म रहने वाला है। 

बुधवार को दिल्ली एनसीआर के क्षेत्र गुरुग्राम, फरीदाबाद, रोहतक के अलावा हिसार में 21 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया था लेकिन अब आने वाले दिनों में तापमान में संभावित बढ़ोतरी दर्ज की गई है।

Next Post Previous Post

विज्ञापन