Haryana Politics News : हरियाणा में अब 2024 चुनाव को लेकर अभी से सियासत पूरी तरह से गर्म है। एक तरफ़ बीजेपी-जेजेपी रोज़-रोज नई घोषणाएँ कर रहे है वहीं विपक्ष ने भी प्लान तैयार कर लिया है। दूसरी और इनेलो भी पूरी तरह से सुप्रीमो ओम प्रकाश के नेतृत्व में हरियाणा में अब एक्टिव है।
सोमवार को हिसार में पूर्व सीएम ओम प्रकाश चौटाला ने चौधरी देवीलाल सदन में पार्टी वर्करों की मीटिंग की। चौटाला ने कहा कि सुशासन से दुखी लोग परिवर्तन चाहते हैं। उन्होंने केंद्र की भाजपा और राज्य की भाजपा- जजपा गठबंधन की सरकार को नालायक बताया। साथ ही दावा किया कि गठबंधन 2024 से पहले ही टूट जाएगा।
खिलाड़ियों के पक्ष में बोले चौटाला
चौटाला ने कहा कि खिलाड़ियों को सबसे पहले हमारी सरकार ने ही सम्मान दिया था, लेकिन नालायक सरकार उन्हें भी परेशान कर रही है। लोगों को 2024 का इंतजार नहीं करना पड़ेगा, गठबंधन पहले ही टूट जाएगा। साथ ही कांग्रेस से गठबंधन पर कहा कि हमारा किसी से कोई द्वेष नहीं है।
तलवंडी राणा धरने पर भी गए चौटाला
इसके बाद ओपी चौटाला हिसार में तलवंडी राणा धरने पर पहुंचे। चौटाला ने कहा कि विपक्ष से सत्ता में आने के लिए संगठन की आवश्यकता है। हम भिखारी नहीं है जो झोली फैलाकार मांगे। परिवर्तन रैली का मतलब बदलाव की रैली है। बदलाव का मतलब इस कुशासन से छुटकारा दिलाना है।
धरने पर उपस्थित लोगों से कहा कि राज बना दो, तुम्हारे सारे खोट निकाल दूंगा। आप लोगों को कुछ नहीं करना, जब मौका आए तो ऐनक पर बटन दबाना है। गठबंधन टूटेगा और सरकार जब अल्पमत होगी तो मध्यावधि चुनाव होंगे। अबकी बार सरकार बनेगी तो मांगने की जरूरत नहीं पड़ेगी। हमारी सरकार ने पहले भी आप लोगों को किसी प्रकार की कमी नहीं आने दी।
टिप्पणियाँ