चंडीगढ़ : इनेलो की परिवर्तन पदयात्रा को आज प्रत्येक वर्ग का ऐतिहासिक समर्थन मिल रहा है और दूसरे दलों को छोड़ कर लोगों का इनेलो में शामिल होना और किन्ही कारणों से जेजेपी में चले गए लोगों की घर वापसी जारी है।
इसी कड़ी में महम हलके के गांव मदीना से जेजेपी की यूथ इकाई के प्रदेश महासचिव प्रदीप दांगी ने पवन बल्हारा, अजय सागर बल्हारा, अनिल दांगी, तिलक नेहरा, प्रवेश दांगी, राहुल, अमित दांगी, करतार मलिक, विशाल कुंडू, मिता बहू, रविंद्र, बबलू हुड्डा, पवन बहू, सोनू, संदीप, अमित डबास, सतीश, संजय राठी, सोमबीर दहिया, समशेर, टोनी, सुखबीर, जय भगवान, कर्मवीर सांगवान, वजीर, धर्मेंद्र दुहन और कर्मपाल सहित सैकड़ों साथियों के साथ जेजेपी पार्टी को अलविदा कह परिवर्तन पदयात्रा में शिरकत की और इनेलो में घर वापसी की।
बीजेपी में मची भगदड़
वहीं, भाजपा में भी अब भगदड़ मचनी शुरू हो गई है और भाजपा के पदाधिकारी भाजपा को छोड़ कर इनेलो में अपनी आस्था जता रहे हैं। इसी कड़ी में भिवानी जिला के बवानीखेड़ा विधानसभा क्षेत्र की ढाणी हरसुख से भाजपा पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के ब्लॉक अध्यक्ष सतबीर सिंह, गांव बड़सी से भाजपा के मंडल अध्यक्ष कृष्ण ओला और गांव भराण से विपिन कुमार, नवीन कुमार, अमित कुमार, विनोद कुमार, नरेंद्र, दीपक कुमार व बलराज सहित सैकड़ों लोग भाजपा को छोड़ कर इनेलो में शामिल हुए।
सभी का पार्टी में हार्दिक स्वागत करते हुए अभय सिंह चौटाला ने कहा कि पार्टी में सभी को उचित मान-सम्मान दिया जाएगा।
टिप्पणियाँ