Haryana Parivartan Yatra : हरियाणा में आगामी चुनाव को लेकर सभी पार्टियों का मंथन जारी है। वहीं इनेलो अपनी पद यात्रा कर रही है। अभय चौटाला की हरियाणा परिवर्तन पद यात्रा हिसार में है।
अभय सिंह चौटाला इस यात्रा में अपने भाई अजय व भतीजे दुष्यंत को घेर रहे हैं। अभय ने गांव उमरा में कहा कि अब जब भी अजय सिंह आपके गांव में आएगा तो ये कहेगा कि मैने आपके गांव के युवाओं को नौकरी पर लगाया। तब आप उससे ये पूछना कि अब तेरा छोरा डिप्टी सीएम है, उसे कहकर हमारे गांव से किसी को चपरासी ही लगा दें। मान लेंगे कि वह भी कुछ न कुछ है और उसकी भी चलती है।
जिसे कहेंगे उसे टिकट दे दूंगा
अभय ने कहा कि आप सात गांवों के लोग इक्ट्ठे होकर कोई एक उम्मीदवार चुन लेना और मेरे पास आ जाना। जिसे कहोंगे उसे टिकट दे दूंगा। अभय चौटाला ने कहा कि तीन लोगों को छोड़कर सबकी घर वापसी करवाएंगे।
अजय, दुष्यंत और दिग्विजय को कभी वापस नहीं लेंगे। अभय चौटाला ने कहा कि दुष्यंत ने पहले परिवार को धोख दिया और बाद में भाजपा से समझौता कर आपको धोखा दिया। अब फिर धोखा खाओगे या मेरा साथ दोगे।
भाजपा की सरकार बनाने में JJP जिम्मेदार
अभय ने कहा कि यात्रा में एक महिला उनके पास आटा लेकर आई, जिसमें सुसरी पड़ी है और सरकार इसे खाने के लिए बांट रही है। अभय ने कहा कि आज आदमी सारा दिन कागज इक्ट्ठे करता रहता है।
हमारी सरकार आने पर सभी कार्ड खत्म होंगे। भाजपा की सरकार बनाने में लोग यदि सबसे ज्यादा किसी को दोषी मानता है तो JJP को मानते हैं।
चौटाला साहब के राज में नौकरी मिली थी। सरकार आने पर हर घर से एक पढ़े लिखे एक युवा को नौकरी देंगे।
सरकार आने पर घरों के बाहर लगे बिजली के मीटरों को उतारकर जोहड़ में फेंक देंगे। ऐसे मीटर लगाएंगे कि 500 रुपये ज्यादा बिजली का मिल नहीं आएगा।
टिप्पणियाँ