Haryana News : हरियाणा में जिला महेंद्रगढ़ के गांव सिहमा को उप-तहसील का दर्जा दिए जाने का विरोध किया जा रहा है।
जनसंवाद कार्यक्रम में मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर द्वारा सिहमा को उप-तहसील बनाने जाने का ऐलान किया गया। इसके बाद पड़ोसी गांव दोगड़ा अहीर में रोष व्याप्त हो गया।
गुस्साए ग्रामीणों ने रात को ही गांव में प्रदर्शन करके विरोध जताया। रात के समय गांव का कोई भी व्यक्ति सीएम से मिलने नहीं गया।
ग्रामीणों ने विधायक का घेराव किया
वहीं शुक्रवार सुबह भी लोग सड़कों पर उतरे और सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए कहा कि मनमानी नहीं चलने देंगे।
विरोध की जानकारी मिलते ही अटेली विधायक सीता राम यादव मौके पर पहुंचे, लेकिन उनका जबरदस्त विरोध हुआ। विधायक का ग्रामीणों ने घेराव किया।
विधायक का विरोध होने पर मौके पर SP विक्रांत भूषण भी पहुंचे तथा उन्होंने ग्रामीणों को समझाने का प्रयास शुरू किया, लेकिन ग्रामीण अपनी बात पर अड़े हुए हैं।
CM के खिलाफ रात से विरोध प्रदर्शन
बताया जा रहा है कि ग्रामीणों ने उनका भी विरोध किया। विधायक के सामने भी नारेबाजी करते हुए विरोध जताया।
बता दें कि उप-तहसील बनने से सिहमा गांव में खुशी का माहौल है, लेकिन सिहमा से करीब 5 किलोमीटर दूर स्थित गांव दोगड़ा अहीर में CM के प्रति रोष है।
उप तहसील की घोषणा होते ही यहां के ग्रामीणों ने गांव में रात को ही प्रदर्शन शुरू कर दिया। यहां पर CM मनोहर लाल खट्टर का रात्रि प्रवास भी था।
ऐसे में गांव में ग्रामीणों द्वारा CM का भारी विरोध किया गया।
टिप्पणियाँ