Haryana Group D CET : हरियाणा सरकार विभिन्न बोर्डों, निगमों और विभागों में ग्रुप C और D पदों पर भर्तियां सीईटी के माध्यम से कर रही है।
ग्रुप सी के लिए सीईटी का आयोजन हो चुका है और ग्रुप सी के लिए अब उम्मीदवारों को स्क्रीनिंग टेस्ट (Screening Test) से गुजरना होगा।जिसकी अंतिम तारीख आज है।
वहीं ग्रुप-डी का CET भी आयोजित होना है। लेकिन इसके पहले उन युवाओं को दोबारा मौका दिया जाएगा जिन्होंने रजिस्ट्रेशन नहीं करवाया है।
ग्रुप-डी के लिए होने वाली भर्ती को लेकर पोर्टल तैयार
ग्रुप-डी के लिए होने वाली भर्ती को लेकर पोर्टल तैयार हो चुका है। इसी महीने पोर्टल खुलेगा और युवा नए सिरे से भी पंजीकरण कर सकेंगे। जिन युवाओं ने पहले पंजीकरण कराया हुआ है, उनको दोबारा रजिस्ट्रेशन करने की आवश्यकता नहीं है।
10.54 लाख युवा कर चुके है आवेदन
जिन युवाओं को सुधार करना है, वो पोर्टल खुलने पर कर पाएंगे। ग्रुप-डी की भर्तियों के लिए 10.54 लाख युवा पहले ही आवेदन कर चुके है। हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) ने संभावना जताई है कि 50 हजार से ज्यादा और युवा पंजीकरण (Registration) करा सकते हैं।
ग्रुप-डी के लिए सीईटी अगस्त-सितंबर में आयोजित होगा
हरियाणा में ग्रुप-डी के लिए सीईटी अगस्त-सितंबर में आयोजित होना है। इससे पहले हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ग्रुप-सी की भर्ती प्रक्रिया के लिए स्क्रीनिंग टेस्ट लेगा। इसके लिए मई में ही नया शेड्यूल तैयार किया जाएगा। ग्रुप सी की स्क्रीनिंग टेस्ट के लिए 5 मई तक का समय दिया गया है।
सेंटर और टाइम टेबल जल्द किए जाएँगे तैयार
वहीं ग्रुप-सी के लिए जून में होने वाले स्क्रीनिंग टेस्ट को लेकर जिन केंद्रों की विस्तृत जानकारी हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने करनाल, पानीपत और कुरुक्षेत्र जिलों से मांगी थी, वह पहुंच चुकी है। अब सेंटर की डिटेल आने के बाद किस जिले में कितने युवाओं के सेंटर बनेंगे, यह टाइम टेबल तैयार किया जा रहा है। 3 जिलों में परीक्षा के बाद युवाओं को विभिन्न विभागों में नियुक्ति दी जाएगी।
टिप्पणियाँ