Haryana Election 2024 : सरकार बनते ही पहली कलम से होगी मौज, हरियाणा में कांग्रेस ने खोला वादों का पिटारा
Haryana Election 2024 : हरियाणा में आगामी चुनाव 2024 को लेकर अभी से दावं पेच शुरु हो गए है। एक तरफ जहां मौजूदा सरकार काम पर ध्यान देने लगी है वहीं विपक्षी पार्टियां पूरी तरह से मौजूदा गठबंधन सरकार पर हमलावर है।
विपक्षी दल सरकार पर हमलों के अलावा वादों की झड़ी लगाना भी शुरु कर चुकी है। इसी कड़ी में राज्यसभा सांसद और कांग्रेस नेता दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने जनता के बीच चुनावी वादों पिटारा खोल दिया है।
हाथ से हाथ जोड़ो कार्यक्रम में हुड्डा ने किए वादे
दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि हमारी पार्टी का संकल्प है सत्ता में आने पर गरीब परिवारों को 100-100 गज के मकान दिए जाएंगे।
हाथ से हाथ जोड़ो का नारा देते हुए हुड्डा ने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने पर बुजुर्गों को प्रति माह 6 हजार रुपए पेंशन, नौजवानों को रोजगार, प्रदेश की जनता को हर महीने 300 यूनिट फ्री बिजली दी जाएगी।
इसके अलावा उन्होंने जनता से पुरानी पेंशन स्कीम (OPS) को भी बहाल करने का वादा किया।
'देश को आर्थिक रूप से खोखला करने में लगी हुई है बीजेपी'
2 हजार के नोट बंद करने को लेकर हुड्डा ने कहा कि बीजेपी किस तरह की सरकार है जो अपने छापे हुए नोटों की वजह से इतनी जल्दी विश्वास खो बैठी, उन्होंने कहा कि बीजेपी देश को आर्थिक रूप से खोखला करने में लगी हुई है।