Haryana Election 2024 : लोकसभा-विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने कसी कमर, भूपेंद्र हुड्डा बोले- जनता के पसंद के उतारे जाएँगे उम्मीदवार
Haryana Election : हरियाणा में आगामी लोकसभा और विधानसभा चुनाव की कांग्रेस ने तैयारियाँ शुरु कर दी है। इसके लिए प्रमुख विपक्षी दल कांग्रेस ने संभावित उम्मीदवारों के लिए सर्वे शुरू करवा दिया है। यह सर्वे दोनों ही चुनावों के लिए एक साथ हो रहा है।
पूर्व मुख्यमंत्री व विपक्ष के नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा का कहना है कि पार्टी सर्वे के हिसाब से उन नेताओं को ही टिकट देगी, जिन्हें जनता पसंद करती होगी। यानी इस बात जनता की पसंद के उम्मीदवार मैदान में उतारे जाएंगे।
कांग्रेस का मुख्य मुक़ाबला कांग्रेस से होगा
पूर्व सीएम ने माना कि अगले चुनावों में कांग्रेस का मुख्य मुकाबला भाजपा के साथ ही होगा। भाजपा की गठबंधन सहयोगी जननायक जनता पार्टी, इनेलो और आम आदमी पार्टी को वे मैदान से ही बाहर मानते हैं। उनका कहना है कि इस बार के चुनावों में इन तीनों पार्टियों का बुरा हश्र होगा।
तीनों पार्टियों को जनता ने नकारा
आदमपुर उपचुनाव में जिस तरह से इन पार्टियों के नतीजे आए थे, वैसे ही अगले चुनावों में भी देखने को मिलेंगे। हुड्डा की मानें तो इन तीनों ही पार्टियों को जनता पूरी तरह से नकार देगी। अहम बात यह है कि वे भाजपा के साथ मुकाबला तो मानते हैं, लेकिन दावा भी किया है कि भाजपा के खिलाफ लोगों में जबरदस्त आक्रोश है। प्रदेश की जनता बदलाव के मूड में है।
बीजेपी सरकार से हरियाणा दुखी
हुड्डा ने कहा पिछले साढ़े आठ वर्षों के भाजपा के कार्यकाल और साढ़े तीन वर्षों के भाजपा-जजपा गठबंधन सरकार की नीतियों से लोग बुरी तरह से त्रस्त हैं। समाज का हर वर्ग मौजूदा सरकार से छुटकारा चाहता है।
दोनों चुनाव के लिए पार्टी तैयार
लोकसभा व विधानसभा चुनाव की तैयारियों से जुड़े सवाल पर उन्होंने कहा कि पार्टी दोनों ही चुनावों के लिए पूरी तरह से तैयार है। विधानसभा के चुनाव लोकसभा के साथ भी होते हैं तो भी कांग्रेस को कोई दिक्कत नहीं है। कांग्रेस द्वारा प्रत्याशियों के चयन को लेकर सर्वे करवाया जा रहा है।