Haryana Election 2024 : बीजेपी-जेजेपी गठबंधन तकरार, बीजेपी सांसद बोले- भाजपा को किसी गठबंधन की ज़रूरत नहीं

Haryana Election 2024 : हरियाणा में आगामी विधानसभा और लोकसभा चुनाव 2024 के लिए सभी पार्टियों के नेताओं ने लोगों के दरवाज़ों पर दशतक देना शुरु कर दिया है। लेकिन मौजूदा सरकार का जो बीजेपी और जेजेपी का गठबंधन है उसको लेकर स्थिति साफ़ नहीं हो पा रही है। एक और जहां बीजेपी नेता लगातार जेजेपी पर गठबंधन को लेकर हमलावर है वहीं जेजेपी बिल्कुल नर्म रुख़ अपनाए हुए है।

पहले सीएम ने सिर्फ़ बीजेपी सरकार का बयान दिया वहीं अब बीजेपी सांसद बृजेंद्र सिंह ने भी कहा है कि बीजेपी अपने दम पर चुनाव लड़ने में सक्षम है। 

बुधवार को बृजेंद्र सिंह एक दिवसीय दौरे के तहत उचाना हलके के खापड़, भौंगरा गांवों में पहुंचे थे। यहां पहुंचने पर उनका कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया। उन्होंने उचाना खुर्द गांव में ग्रामीणों को भी संबोधित करते हुए ये बात कही।

‘भाजपा को किसी गठबंधन की ज़रूरत नहीं’


भाजपा, जजपा के गठबंधन पर सांसद ने कहा कि भाजपा के साथ जो जजपा का गठबंधन हुआ, वो वैचारिक गठबंधन नहीं था। आने वाले लोकसभा, विधानसभा चुनाव में प्रदेश में भाजपा को किसी भी तरह से गठबंधन की जरूरत नहीं है। पार्टी लगातार करीब 9 साल से सत्ता में है। भाजपा प्रदेश में पूरी तरह से मजबूत है। अपने बूते पर चुनाव लड़ने में भाजपा सक्षम है। प्रदेश में भाजपा को किसी के सहारे की जरूरत नहीं है।

खिलाड़ियों का निकाला जाए हल

जंतर-मंतर पर खिलाड़ियों द्वारा दिए जा रहे धरने को उन्होंने दुर्भाग्यपूर्ण बताया। उन्होंने केंद्र सरकार से अनुरोध किया कि इस मामले का संतोषजनक हल जितना जल्दी हो सकें निकाला जाए।

आपको बता दें कि कैबिनेट मीटिंग से पहले डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने साफ़ किया था कि जेजेपी बीजेपी के साथ है और रहेगी। इस सरकार में प्रदेश की तरक़्क़ी के लिए मिलकर काम किया है और आगे भी करते रहेंगे।

Next Post Previous Post

विज्ञापन