Haryana Election 2024 : बुधवार को हुई कांग्रसे विधायक दल की बैठक में फैसला लिया गया है कि 13 मई को हरियाणा कांग्रेस के सभी विधायक पहलवानों को समर्थन देने के लिए जंतर-मंतर पर जाएंगे।
साथ ही बैठक में प्रदेश कांग्रेस ने हरियाणा में ‘हाथ से हाथ जोड़ो’ अभियान 3 और महीने यह चलाने का निर्णय लिया है। बुधवार को यहां पूर्व सीएम व विपक्ष के नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा की अध्यक्षता में हुई कांग्रेस विधायक दल की बैठक में यह फैसला लिया गया।
4 जून को रोहतक के ओल्ड आईटीआई ग्राउंड में संत कबीर जयंती के मौके पर राज्य स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन होगा। 18 जून को पानीपत में ‘जन-मिलन समारोह’ रखा जाएगा।
भिवानी में 25 जून को 8वां ‘विपक्ष आपके समक्ष’ कार्यक्रम
8वां ‘विपक्ष आपके समक्ष’ कार्यक्रम 25 जून को भिवानी में होगा। बैठक के बाद पत्रकारों को संबोधित करते हुए हुड्डा ने कहा कि कांग्रेस अलग-अलग कार्यक्रमों के जरिए लगातार जनता के बीच पहुंच रही है। सरकार को जनसंवाद की याद तब आई है, जब चुनाव नजदीक आ गए। उन्होंने आबकारी विभाग को लेकर सीएजी (कैग) की रिपोर्ट में हुए खुलासों का भी जिक्र किया।
शराब नीति को लेकर हुड्डा ने उठाए सवाल
हुड्डा ने कहा, सरकार के पास शराब के उत्पादन, बिक्री और आय का कोई रिकॉर्ड नहीं है। सबसे गंभीर बात यह है कि हरियाणा में जो शराब बेची जा रही है, उसकी यह जांच भी नहीं हो रही है कि वो पीने लायक है भी या नहीं। बार-बार अनियमितताएं सामने आने के बावजूद अब तक आबकारी विभाग ने क्यूआर कोड से लेकर सीसीटीवी मॉनिटरिंग तक की व्यवस्था नहीं की। सरकार द्वारा आबकारी आय का जो लक्ष्य रखा जाता है, उसके मुकाबले बहुत कम राजस्व प्राप्त होता है। सीएजी ने आबकारी विभाग में बड़ी अनियमितताओं का खुलासा किया है। पारदर्शिता का दावा करने वाली सरकार हर मोर्चे पर विफल साबित हो रही है।
इस मौके पर प्रदेशाध्यक्ष चौधरी उदयभान ने कहा कि कांग्रेस पर सवाल उठाने वाली भाजपा खुद भयंकर गुटबाजी की शिकार है। भाजपा में अनिल विज, राव इंद्रजीत सिंह, चौधरी बीरेंद्र सिंह, कृष्णपाल गुर्जर, अरविंद शर्मा और रमेश कौशिक जैसे कई गुट हैं। खुद की अंदरूनी कलह पर पर्दा डालने के लिए भाजपा बार-बार कांग्रेस के बारे में भ्रामक बयानबाजी करती है। उन्होंने कहा कि लगातार सत्ताधारी दलों को छोड़कर नेता कांग्रेस ज्वाइन कर रहे हैं। कांग्रेस का कुनबा लगातार विस्तार लेता जा रहा है।
टिप्पणियाँ