Haryana CM Jansamvad : हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर इन दिनों सिरसा में है। सिरसा में वे जनसंवाद कार्यक्रम कर रहे हैं। लेकिन अपने कार्यक्रम के दूसरे दिन डबवाली में जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान बवाल हो गया है।
दरअसल अपनी शिकायत लेकर किसान सीएम के कार्यक्रम में पहुँचे तो बीच में पुलिस ने रोक लिया। जिसके बाद किसान धरने पर बैठ गए। ना हटने पर कार्यक्रम के दौरान किसानों पर पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया।
सवाल पूछने पर सीएम ने कहा बाहर निकालो!
वहीं आम आदमी पार्टी के पश्विमी जोन संयोजक कुलदीप गदराना को पुलिस ने पंडाल से उठा लिया। कुलदीप गदराना ने सीएम से सवाल पूछा तो सीएम ने कहा कि राजनीतिक करने आ गए हो, इन्हें पकड़कर बाहर निकालो।
इससे पहले शुरूआत में 40 से 50 किसान मुख्यमंत्री से सरसों खरीद में आ रही परेशानी, सिंचाई के लिए पर्याप्त बिजली न मिलने, आवारा पशुओं की समस्याओं को लेकर मिलना चाहते थे।ऐसे बिगड़ा मामला
प्रशासन के अधिकारियों ने 2 किसानों को मांगों के साथ मुख्यमंत्री से मिलने की अनुमति दी। जबकि सभी 40 किसान एक साथ मुख्यमंत्री के जनसंवाद कार्यक्रम में जाने पर अड़ गए। जिसके बाद मामला बिगड़ गया।
पुलिस ने सभी किसानों को लाठीचार्ज के बाद हिरासत में ले लिया गया। किसानों के साथ आशा वर्करों को भी हिरासत में लिया गया है। इससे पहले किसानों ने उनके काफिले को काले झंडे दिखाए थे।
डबवाली को पुलिस जिला का किया ऐलान
डबवाली में सीएम मनोहर लाल ने डबवाली को पुलिस जिला बनाने की घोषणा की। CM ने कहा कि नशे के रोकथाम के लिए पुलिस की सख्ती करा दें।
यहां नशा बहुत बढ़ रहा है। डबवाली सिरसा से दूर पड़ता है। आपकी सहमति हो तो अलग से पुलिस जिला बना देते हैं।
डबवाली पुलिस जिला बनने से इसमें नशे की रोकथाम होगी। साथ ही मनोहर लाल ने मंडी के विस्तारीकरण के लिए HSVP की साढ़े 6.8 एकड़ जमीन मंडी को देने की घोषणा की।
टिप्पणियाँ