Haryana CM Jansamvad : हरियाणा के सीएम मनोहरलाल खट्टर इन दिनों सिरसा में अलग-अलग गावों में जनसंवाद कार्यक्रम कर रहे है। जिसके तहत सीएम रविवार 14 मई को डबवाली के गांव चोरमार में जन संवाद करने पहुँचे।
जहां सीएम के जनसंवाद कार्यक्रम में किसान अपन समस्याएँ बताने के लिए पहुँचे तो उन्हें पुलिस ने रोक लिया। जिसके बाद किसान वहीं पर धरने पर बैठ गए।
गोशाला में गायों को चारा डालकर दिन की शुरुआत
मुख्यमंत्री ने सुबह गांव जगमालवाली में स्थित गोशाला में गायों को चारा डालकर दिन की शुरुआत की। इस दौरान अधिकारी भी मौके पर उपस्थित रहे। वहीं दूसरी तरफ दूसरे दिन भी सरपंचों को पुलिस ने नजर बंद किए रखा।
सरपंचों के आवास के घर के बाहर पुलिस बल तैनात
सरपंचों के आवास के बाहर दिनभर पुलिस बल तैनात रहा। ताकि वह किसी भी हालात में बाहर निकल न सके और मुख्यमंत्री के जन संवाद का कार्यक्रम शांतिपूर्व तरीके से संपन्न हो।
14 मई के कार्यक्रम
मुख्यमंत्री चोरमार खेड़ा के बाद 12 बजे गांव डबवाली, तीन बजे गांव गंगा और इसके पश्चात शाम चार बजे अबूबशहर में जन संवाद कार्यक्रम करेंगे। मुख्यमंत्री के कार्यक्रम से पहले अधिकारियों की ओर से गांवों का निरीक्षण किया जा रहा है और लोगों के साथ संपर्क साधा जा रहा है।
सिरसा, ओढा, जलाल आना में बस को दिखाई हरी झंडी
सिरसा से जलालआना वाया ओढा में बस की सुविधा न होने के चलते बीते दिन लोगों ने मुख्यमंत्री के समक्ष मांग रखी। जिसके पश्चात मुख्यमंत्री के आदेशों पर रोडवेज की ओर से सिरसा, ओढां, जलालआना के लिए बस की सुविधा शुरू की गई है।
वहीं मुख्यमंत्री ने गांव जगमालवाली में ही बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। वहीं इस दौरान उन्होंने गांवों के खिलाड़ियों से भी बातचीत की है।
रात को मजदूरों ने सुनाई मुख्यमंत्री को समस्या
बीती शनिवार रात को कार्यक्रम के दौरान गांव कालांवाली में मुख्यमंत्री मनोहर लाल के समक्ष कई मजदूरों ने समस्या रखी। मजदूरों ने कहा कि कालांवाली क्षेत्र की मंडियों से गेहूं दूर गोदामों में पहुंचाया जा रहा है। जोकि उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला के है। मंडी से गेहूं की भराई करने के बाद उसे गोदाम में उतार दिया जाता है और स्पेशल लगने के बाद फिर से गोदाम से भराई कर माल गाड़ी में लोड किया जाता है। नजदीक के गोदाम तो खाली रह जाते है और दूर के गोदाम भर जाते है। जिसके कारण उन्हें रोजगार नहीं मिल पाता।
ऐसे में मुख्यमंत्री ने संबंधित अधिकारी से जवाब मांगा। तो अधिकारी ने कहा कि एफसीआई के गोदाम है। वह अपने अनुसार ही गोदाम में गेहूं मंगवाते है। जिसके बाद मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी समस्या को लेकर वह केंद्र में बात करेंगे। एफसीआई केंद्र सरकार के अंडर है। इसके लिए वह रात को ही इस संबंध में बातचीत करते है। रातों रात ही समस्या का हल करवा दिया जाएगा ।
टिप्पणियाँ