Haryana Buniyad Update : हरियाणा में हर जिले के ब्लॉक में शुरु होगा बुनियाद केंद्र, 29 मई से लेवल तीन की परीक्षा
Haryana Buniyad Update : हरियाणा में पढ़ने वालों बच्चों के लिए खुशख़बरी है। बुनियाद कार्यक्रम के तह अब छात्र अपने ब्लॉक बुनियाद केंद्र पर ही प्रशिक्षण ले सकेंगे।
दरअसल शिक्षा विभाग की ओर से विद्यार्थियों को सक्षम व प्रशिक्षित करने के उद्देश्य से बुनियाद कार्यक्रम की शुरूआत की गई है। इसमें अब बच्चों को राहत दी गई है।
शिक्षा विभाग की ओर से तीन नए बुनियाद केंद्र बनाए गए हैं। जो जल्द ही शुरू किए जाएंगे। वहीं इस समय जिले में दो केंद्र हैं। जिन पर छात्र प्रशिक्षण ले रहे हैं।
इन केंद्रों पर सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को निशुल्क जेईई व नीट कोचिंग दी जाती है। अब विद्यार्थियों को किसी दूसरे ब्लॉक में कोचिंग के लिए नहीं जाना होगा।
कक्षा नौवीं के विद्यार्थियों को इन केंद्रों का लाभ दिया जाएगा।
29 मई को लेवल तीन की परीक्षा
बुनियाद कार्यक्रम के तहत इस सत्र के लिए छात्रों को चयन किया जाएगा। जिसके लिए लेवल टू की परीक्षा में 274 छात्रों का चयन हुआ है। लेवल टू में चयनित छात्रों को 29 मई को लेवल तीन की परीक्षा देनी होगी।
डीएमएस समीर मान ने बताया कि लेवल तीन की परीक्षा का आयोजन वैश्य कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग में आयोजन किया जाएगा। लेवल तीन की परीक्षा पास करने वाले 225 छात्रों को बुनियाद केंद्रों पर ट्रेनिंग दी जाएगी।
लेवल तीन की परीक्षा के लिए छात्रों को आधार कार्ड, रोल नबंर, 3फोटो, 8वीं कक्षा का रिजल्ट साथ लेकर आना होगा।
स्कूल के बाद घर भी कोचिंग ले सकेंगे
बुनियाद कार्यक्रम के तहत चयनित विद्यार्थी सप्ताह में तीन दिन (वीरवार, शुक्रवार, शनिवार) को संस्थान द्वारा ब्रॉडकास्ट किए गए लाइव या रिकार्डिड लेक्चर के माध्यम से कोचिंग लेंगे।
वहीं अन्य तीन दिन (सोमवार, मंगलवार, बुधवार) ये विद्यार्थी अपने अपने स्कूलों में पूर्व की भांति कक्षाएं लगाएंगे। इसके साथ ही छात्रों को ऑनलाइन पढ़ाई के लिए टैबी दिए जाएंगे। जिससे विद्यार्थियों को ऑनलाइन पढ़ाई करने में मदद मिलेगी।
शिक्षा विभाग की ओर से राजकीय स्कूलों में पढ़ने वाले छात्रों को निशुल्क कोचिंग के लिए बुनियाद केंद्र बनाए गए है।
हाल में जिलें में दो बुनियाद केंद्र है वहीं अब तीन नए केंद्र बनाए गए हैं। जिसके बाद हर ब्लॉक में एक एक बुनियाद केंद्र होगा। जिससे हर ब्लॉक के छात्र अपने ब्लॉक में ही कोचिंग ले सकेंगे।