Haryana Political News : हरियाणा में आगामी 2024 के विधानसभा और लोकसभा चुनाव के लिए अभी से सभी पार्टियों ने कमर कस ली है और सियासी बिसात बिछाना शुरु कर दी है। वहीं मौजूदा समय में प्रदेश में बीजेपी-जेजेपी गठबंधन की सरकार है।
2024 में चुनाव को लेकर हालाँकि पहले दोनों पार्टियों ने कई बार कहा है साथ चुनाव लड़ेगी लेकिन इसको लेकर बीजेपी के अंदर कलह शुरु हो गई। कई बीजेपी नेता कहा कि बीजेपी को अकेले चुनाव लड़ना चाहिए। हालाँकि जेजेपी इस मामले में सॉफ़्ट ही नज़र आई।
बीजेपी-जेजेपी में बढ़ रही तकरार!
हाल ही में मुख्यमंत्री मनोहर लाल के ‘हरियाणा में सिर्फ भाजपा की ही सरकार’ वाले बयान से अब जेजेपी ने बीजेपी को जवाब देना शुरु कर दिया है। डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने शुक्रवार को कैथल में एक कार्यक्रम में कहा-मैंने कभी नहीं कहा कि मेरी सरकार है।
दुष्यंत ने आगे कहा- ‘मैंने हमेशा यही कहा कि हमारी सरकार है। दोनों दलों ने मिलकर साढ़े तीन साल हरियाणा की खुशहाली के लिए सरकार चलाई है। आगे के लिए एलायंस पर दोनों पार्टियां बैठकर चर्चा करेंगी। अभी भविष्य का कुछ नहीं पता।’
जेजेपी प्रदेशाध्यक्ष निशान सिंह का सीएम को जवाब
सीएम के बीजेपी की सरकार वाले बयान पर जजपा प्रदेशाध्यक्ष निशान सिंह ने मनोहर लाल खट्टर को नसीहत दी है। उन्होंने कहा कि हम सहयोगी हैं तो हिस्सेदार भी हैं। मुख्यमंत्री के शब्दों पर हमें एतराज है। जल्द ही मुख्यमंत्री से मुलाकात करके इन बातों पर चर्चा होगी।
सरकार सिर्फ़ बीजेपी की, जजपा की नहीं!
इससे पहले 28 अप्रैल को एक इंटरव्यू में सीएम मनोहर लाल खट्टर ने कहा था- ‘हमने बुढ़ापा पेंशन 3 हजार रुपए करने का वादा किया था और इसी टर्म में यह करेंगे।’
इससे ज्यादा नहीं करेंगे। हमने कभी 5,100 की बात नहीं कही है। सरकार तो मुख्य रूप से भाजपा की है, जजपा की नहीं है। जजपा हमारा सहयोग कर रही है, कभी हमने उनकी ये बात नहीं मानी। वह 5,100 का प्रयास कब करें, कब नहीं करेंगे।
दुष्यंत ने हमारे पास 50 विधायक होते तो…
कैथल में सीएम खट्टर के बयान का जवाब देते हुए दुष्यंत चौटाला ने कहा- ‘हमारे 10 विधायक हैं, यदि 50 होते तो पहले दिन ही बुढ़ापा पेंशन 5,100 रुपए पेंशन कर देते। यह टीस मुझे भी है और लोगों को भी। मैं 5100 रुपए पेंशन के लिए अब भी प्रयास करता रहूंगा। डेढ़ साल का टाइम है। क्या पता सूत सी बैठेगी, उस दिन पूरी जाए।’
स्थानीय निकाय चुनाव से शुरू हुई तकरार
बीजेपी और जेजेपी गठबंधन में तकरार तब शुरू हो गई थी जब भाजपा ने नगर निकाय चुनाव में जजपा से गठबंधन न करने की घोषणा कर दी थी। हालांकि बाद में मिलकर ही लड़े। पंचायती राज चुनाव में कई जगह दोनों पार्टियों के प्रत्याशी आमने-सामने थे। पूर्व केंद्रीय मंत्री बीरेंद्र सिंह व उनकी पूर्व विधायक पत्नी प्रेमलता कई मौकों पर जजपा पर निशाना साधते रहे हैं।
टिप्पणियाँ