Good News For Rajasthan Farmers : सीएम अशोक गहलोत ने किसानों की बड़ी सौगात, 20 लाख से ज्यादा किसानों मिलेंगे फ्री बीज, देखें

Good News For Rajasthan Farmers :  राजस्थान के किसानों के लिए बड़ी ख़ुशख़बरी आई है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राजस्थान के लिए संडे को स्पेशल बना दिया है। उन्होंने रविवार 14 मई को दो सौग़ातें दी है। 

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने किसानों के हित में बड़ा फ़ैसला लेते हुए घोषणा की है कि राज्य सरकार 20 लाख किसानों को निशुल्क सब्जियों के बीज किट उपलब्ध कराएगी।


इस पर राजस्थान उद्यानिकी विकास मिशन के अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2023-24 में कृषक कल्याण कोष से 60 करोड़ रुपए खर्च होंगे। सीएम गहलोत ने इस संबंध में प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।

20 लाख से ज़्यादा किसानों की हुई बल्ले-बल्ले

सीएम के इस ऐलान के बाद अब प्रदेश के 5 लाख किसानों को 500 वर्गमीटर क्षेत्र में एकल फसल और 15 लाख किसानों को 100 वर्गमीटर क्षेत्र के लिए कोम्बो किचन गार्डन किट उपलब्ध करवाए जाएंगे। 

कोम्बो किचन गार्डन किट में खरीफ फसल के लिए टिण्डा, भिण्डी, मिर्च, ग्वार, लौकी, टमाटर बैंगन, रबी फसल के लिए पालक, गाजर, मिर्च, मटर, मूली, टमाटर बैंगन तथा जायद फसल के लिए ककड़ी, टिण्डा, भिण्डी, लौकी ग्वार के बीज शामिल हैं।

इसमें खरीफ-2023 के लिए 7 लाख, रबी 2023-24 के लिए 11 लाख एवं जायद-2024 के लिए 2 लाख किट वितरण का लक्ष्य है। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री ने बजट वर्ष 2023-24 में इस सम्बन्ध में घोषणा की थी।

5 नए अल्पसंख्यक छात्रावास खोलने को दी मंजूरी

सीएम ने अल्पसंख्यक छात्रों के लिए प्रदेश के धौलपुर, प्रतापगढ़, बाड़मेर, करौली और बांसवाड़ा जिलों में अल्पसंख्यक छात्रावास खोलने को मंजूरी दी है।

सीएम की स्वीकृति से 14 करोड़ रुपए की लागत से छात्रावासों का निर्माण होगा। प्रत्येक छात्रावास में 50 विद्यार्थियों की आवास क्षमता रखी गई है।

 छात्रावासों में रहकर अल्पसंख्यक विद्यार्थी सुगमता से शिक्षा प्राप्त कर बेहतर भविष्य का निर्माण कर सकेंगे। बता दें कि सीएम ने इस साल के के बजट में इस संबंध में घोषणा की थी।

Next Post Previous Post

विज्ञापन