Good News For Haryana’s Guest Teacher : खट्टर सरकार का बड़ा ऐलान, वेतन में 4% की बढ़ोतरी, 1 जनवरी 2023 से लागू
Good News For Guest Teacher : हरियाणा की खट्टर सरकार ने बड़ा ऐलान किया है। अब गेस्ट टीचर्स की बल्ले-बल्ले होने वाली है। दरअसल हरियाणा सरकार ने स्कूलों में कार्यरत अतिथि अध्यापकों के वेतन में बढ़ोतरी की है।
जानकारी के मुताबिक़ गेस्ट टीचर को अब 4% बढ़ा हुआ वेतन मिलेगा। बढ़ोतरी की दरें पहली जनवरी, 2023 से लागू होंगी।
15 हज़ार टीचर्स को मिलेगी राहत
सरकार ने नियमित कर्मचारियों की तर्ज पर अतिथि अध्यापकों के वेतन में वृद्धि की है। पिछले दिनों ही सरकार ने कर्मचारियों के महंगाई भत्ते (DA) में 4% इजाफा किया था। इससे स्कूलों में तैनात 15 हजार के लगभग गेस्ट टीचर को राहत मिलेगी।
कानून बनाकर दी जॉब गारंटी
भाजपा ने 2014 के चुनावी घोषणा-पत्र में सत्ता में आने के बाद अतिथि अध्यापकों को नियमित करने का वादा किया था।
हालांकि, भाजपा कानूनी कारणों से अपना यह वादा तो पूरा नहीं कर पाई, लेकिन विधानसभा में कानून बनाकर इन शिक्षकों को जॉब की गारंटी दी है।
इस कानून के तहत गेस्ट शिक्षकों को हटाया नहीं जाएगा, बल्कि नियमित शिक्षकों की तरह इन्हें भी 58 वर्ष होने के बाद सेवानिवृत्त किया जाएगा।
42% हो चुका महंगाई भत्ता
हरियाणा सरकार सातवें वेतन आयोग के तहत वेतन ले रहे राज्य के सरकारी कर्मियों का महंगाई भत्ता (DA) 4% बढ़ाने की घोषणा कर चुकी है।
सरकार के वित्त विभाग की ओर से आदेश के अनुसार, DA मूल वेतन पर मौजूदा 38% से बढ़ाकर 42% कर दिया गया है। यह एक जनवरी, 2023 से प्रभावी होगा।
आदेश अनुसार, बढ़ा हुआ DA अप्रैल के वेतन के साथ मिलेगा और जनवरी से मार्च, 2023 तक का बकाया मई में दिया जाएगा।