Delhi Liquor Policy Case : दिल्ली में कथित शराब घोटाले के मामले में सीबीआई और ईडी की हिरासत में दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को कोर्ट से अब भी बेल का इंतजार है। लेकिन करीब 2 महीने होने को है अभी तक कोर्ट में सिर्फ सीबीआई और ईडी की दलीलें मनीष सिसोदिया के वकील पर भारी पड़ रही है या उनके वकील को सुना ही नहीं जा रहा है। ऐसे में सवाल उठ रहे है कि आखिर सिसोदिया को बेल मिलेगी या नहीं?
जेल में बंद दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को बेल न मिलने पर पूर्व केंद्रीय मंत्री और वरिष्ठ वकील कपिल सिब्बल ने सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा, 'हाल ही में मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा है कि जो हो रहा है, गलत हो रहा है। बेल न देने का क्या मतलब है? सुनवाई ही नहीं हो रही। आज ही सुप्रीम कोर्ट ने ऑर्डर किया है कि कम से कम उसे सुनो तो सही।'
कितने दिन अंदर रख सकोगे?
मनीष सिसोदिया के बेल मामले को लेकर कपिल सिब्बल ने आगे कहा कि, एक आदमी पर चार्जशीट फाइल हो गई तो आप उसे अंदर ही रखोगे? इसलिए ऐसा हो रहा है ताकि सरकार ही चल न सके। आपने सरकार के दोनों प्रमुख मंत्रियों को अंदर रखा है और कोई इन्वेस्टिगेशन होना नहीं है। अब आप उन्हें और कितने दिन अंदर रख सकोगे?
आपको बता दें कि बीते शनिवार को मनीष सिसोदिया को न्यायिक हिरासत खत्म होने पर राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया गया था। जहां कोर्ट ने उनकी हिरासत को 8 मई तक के लिए बढ़ा दिया। सिसोदिया को 9 मार्च को गिरफ्तार किया था और 10 मार्च को रिमांड पर लिया था। तब से वे जेल में ही हैं और उन्हें बेल नहीं मिल पाई है। न्यायिक हिरासत बढ़ाई जाने पर सिसोदिया ने कहा कि 'मोदी जी जितनी साजिश कर लें, लेकिन केजरीवाल के काम को रोक नहीं पाएंगे दिल्ली में।'
पीएम मोदी पर साधा निशाना
वहीं इन सबके बीच कपिल सिब्बल ने कर्नाटक चुनाव पर दिए अपने बयान में कहा कि, 'मैं कहूंगा कांग्रेस जीतेगी तो आप बोलेंगे की मैं कांग्रेसी हूं। लेकिन, कर्नाटक में बीजेपी नहीं जीतेगी। उन्होंने कहा कि मैंने कांग्रेस छोड़ी हैं। लेकिन, मैं कांग्रेस की विचारधारा से जुड़ा हूं। इसके अलावा, चुनाव लड़ने के सवाल पर कपिल सिब्बल ने कहा कि मैं कभी चुनाव नही लड़ूंगा और मुझे कोई पद का लालच नहीं है।
पीएम मोदी के 'मन की बात' के 100वें एपिसोड पर वरिष्ठ अधिवक्ता ने कहा कि मोदी जी कभी महिलाओं के मन की बात भी सुन लें। इसके साथ ही पूर्व केंद्रीय मंत्री कपिल सिब्बल ने पहलवानों का समर्थन करते हुए ट्वीट कर कहा कि ‘इंसाफ के सिपाही हम आपके साथ हैं।'
टिप्पणियाँ