संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Bypoll Election Results 2023 : उप-चुनाव में बीजेपी को नहीं मिली लोकसभा और विधानसभा कोई सीट, जानें कौन कहां से जीता?

Bypoll Election Results 2023 : पंजाब में जालंधर संसदीय सीट, उत्तर प्रदेश में स्वार और छानबे, ओडिशा में झारसुगुड़ा और मेघालय में सोहियोंग विधानसभा उपचुनाव ( Bypoll Election Re…

चित्र

Bypoll Election Results 2023 : पंजाब में जालंधर संसदीय सीट, उत्तर प्रदेश में स्वार और छानबे, ओडिशा में झारसुगुड़ा और मेघालय में सोहियोंग विधानसभा उपचुनाव (Bypoll Election Results 2023) के नतीजे जारी हो गए है। 

कड़ी सुरक्षा के बीच 10 मई को यहां वोटिंग हुई थी। आज यानी 13 मई को सभी सीटों पर हुए उपचुनाव के नतीजों के लिए मतगणना हुई।

जालंधर लोकसभा सीट से आप को मिली जीत

चुनाव आयोग के मुताबिक पंजाब की जालंधर लोकसभा सीट (Bypoll Election Results 2023) से आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी सुशील कुमार रिंकू ने जीत हासिल की है। 

यूपी में अपना दल का कमाल

इनके अलावा उत्तर प्रदेश के रामपुर की स्वार विधानसभा सीट (Bypoll Election Results 2023) से अपना दल (सोनेलाल) के शफीक अहमद अंसारी और मिर्जापुर की छानबे विधानसभा सीट से अपना दल (सोनेलाल) की रिंकी कोल ने जीत दर्ज कराई है।

ओड़िशा में बीजू दल ने जीती सीट

ओडिशा की झारसुगुड़ा विधानसभा सीट (Bypoll Election Results 2023) से बीजू जनता दल की प्रत्याशी दीपाली दास और मेघायल की सोहियोंग विधानसभा सीट से यूनाइटेड डेमोक्रेटिक पार्टी के सिंशर कुपर रॉय लिंगदोह जीते हैं।

कौन कहां से जीता?

  • मेघालय की सोहियोंग विधानसभा सीट (Bypoll Election Results 2023) पर यूनाइटेड डेमोक्रेटिक पार्टी के सिंशर कुपर रॉय लिंगदोह ने 16679 वोटों हासिल करके जीत दर्ज की है।
  • ओडिशा की झारसुगुड़ा विधानसभा सीट (Bypoll Election Results 2023) पर बीजू जनता दल की प्रत्याशी दीपाली दास ने जीत दर्ज की है। उन्होंने 1,07,198 वोट हासिल की। दीपाली ने भाजपा प्रत्याशी को कांटे की टक्कर दी।


  • उत्तर प्रदेश के रामपुर में स्वार विधानसभा और मिर्जापुर में छानबे विधानसभा उपचुनाव (Bypoll Election Results 2023) में अनुप्रिया पटेल की पार्टी अपना दल (सोनेलाल) ने दर्ज कर ली है।


  • जालंधर लोकसभा सीट (Bypoll Election Results 2023) से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार सुशील कुमार रिंकू ने उपचुनाव में जीत हासिल की है।


  • ओडिशा की झारसुगुड़ा सीट (Bypoll Election Results 2023) पर बीजेडी की दीपाली दास ने चुनाव जीत लिया है।


  • ECI की वेबसाइट के मुताबिक, मेघालय की सोहियांग सीट (Bypoll Election Results 2023) से UDP के सिंशार थबाह ने NPP के समलिन मलंगियांग को तीन हजार से अधिक वोटों से हरा दिया है।

आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं

टिप्पणियाँ