संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Rahul Gandhi Defamation Case : दो साल की सजा के खिलाफ राहुल गांधी सोमवार को करेंगे सूरत की सेशंस कोर्ट में याचिका दायर

Rahul Gandhi Defamation Case : कांग्रेस नेता राहुल गांधी की सांसदी जाने के बाद राजनीति गर्म है। वहीं अब ख़बर है कि राहुल गांधी मानहानि मामले में सोमवार को सूरत की सेशंस कोर्…

चित्र



Rahul Gandhi Defamation Case : कांग्रेस नेता राहुल गांधी की सांसदी जाने के बाद राजनीति गर्म है। वहीं अब ख़बर है कि राहुल गांधी मानहानि मामले में सोमवार को सूरत की सेशंस कोर्ट में याचिका दायर करेंगे। राहुल गांधी कोर्ट से दो साल की सजा सुनाए जाने के बाद मजिस्ट्रेट के आदेश के खिलाफ सूरत की सेशंस कोर्ट में अपील करेंगे।

बताया जा रहा है कि वो सोमवार को गुजरात के दौरे पर जाएंगे, जहां वो सीधे पहले सूरत पहुंचेंगे और फिर सेशंस कोर्ट में अपील फाइल करेंगे।

आपको बता दें कि 23 अप्रैल को निचली अदालत ने राहुल की मौजूदगी में उन्हें साल जेल की सजा और 15 हजार जुर्माना लगाया था। कुछ देर बाद कोर्ट ने उन्हें जमानत भी दे दी थी। साथ ही सजा को 30 दिन के लिए स्थगित कर दिया था।

बीजेपी के विधायक ने किया था राहुल गांधी पर केस

आपको बता दें कि बीजेपी विधायक पूर्णेश मोदी ने राहुल गांधी के खिलाफ मानहानि का केस किया। दरअसल राहुल गांधी ने 2019 में लोकसभा चुनाव के दौरान कर्नाटक के कोलार में एक रैली के दौरान कहा था कि ‘कैसे सभी चोरों का उपनाम मोदी है?’ कोर्ट से सजा सुनाए जाने के बाद राहुल गांधी को लोकसभा से अयोग्य घोषित कर दिया गया था।

इस बीच मान हानि मामले राहुल गांधी की मुश्किलें अभी कम होने का नाम नहीं ले रही है। पिछले दिनों पटना के एमपी एमएलए कोर्ट ने भी उन्हें को नोटिस भेजा है। कोर्ट ने उन्हें 12 अप्रैल को पेश होने के लिए कहा है। राहुल गांधी पर यह मामला बीजेपी नेता सुशील कुमार मोदी ने साल 2019 में दायर किया था। राहुल गांधी पर आरोप है कि उन्होंने मोदी सरनेम वालों को चोर कह कर अपमानित किया था।

आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं

टिप्पणियाँ