संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Operation Kaveri : हिंसाग्रस्त सूडान से भारतीय नागरिकों को निकालने के लिए ऑपरेशन कावेरी शुरु, 500 भारतीय सूडान के बंदरगाह पहुँचे

Operation Kaveri : सूडान इस वक़्त ग्रहयुद्ध से जूझ रहा है। यहाँ हिंसा इस कदर बढ़ गई है कि बच्चों की जान को सबसे ज़्यादा ख़तरा देखा जा रहा है। ऐसे में भारत में सूडान में फँसे…

चित्र


Operation Kaveri : सूडान इस वक़्त ग्रहयुद्ध से जूझ रहा है। यहाँ हिंसा इस कदर बढ़ गई है कि बच्चों की जान को सबसे ज़्यादा ख़तरा देखा जा रहा है। ऐसे में भारत में सूडान में फँसे भारतीयों को निकालने के लिए ऑपरेशन शुरु कर दिया है। 

हिंसाग्रस्त सूडान से भारतीयों नागरिकों को निकालने के लिए भारत सरकार ने ऑपरेशन कावेरी शुरु किया है। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने ट्वीट कर यह जानकारी दी। 

विदेश मंत्री जयशंकर ने कहा कि भारतीय जहाज और विमान भारतीयों को स्वदेश लाने के लिये तैयार हैं। जयशंकर ने अपने ट्वीट में कहा, ‘सूडान में फंसे हमारे नागरिकों को वापस लाने के लिए आपरेशन कावेरी शुरू हो गया है। करीब 500 भारतीय सूडान के बंदरगाह पहुंच गए हैं। कई और रास्ते में हैं।'


ज्ञात हो कि रविवार को भारत ने कहा था कि सूडान में फंसे भारतीयों को सुरक्षित निकालने की आकस्मिक योजना के तहत जेद्दा में 2 सी-130जे सैन्य परिवहन विमान तैयार रखे गए हैं। साथ ही, भारतीय नौसेना के एक जहाज को क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण बंदरगाह पर रखा गया है। सूडान में, वहां की सेना और एक अर्द्धसैनिक समूह के बीच पिछले 10 दिनों से जारी भीषण लड़ाई में 400 से अधिक लोगों की जान जा चुकी है।

विदेश राज्यमंत्री मुरलीधरन करेंगे निगरानी


हिंसा प्रभावित सूडान में फंसे भारतीयों को वापस लाने के लिए ‘ऑपरेशन कावेरी' की निगरानी केंद्रीय विदेश राज्यमंत्री वी मुरलीधरन करेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज यहां ‘युवम' सम्मेलन में लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि केरल का बेटा (मुरलीधरन) फंसे हुए लोगों को वापस लाने के अभियान की निगरानी करेगा।

फ्रांस ने भारतीयों सहित अन्य लोगों को निकाला


फ्रांस ने हिंसाग्रस्त सूडान से निकासी अभियान के तहत कुछ भारतीय नागरिकों सहित 28 देशों के नगरिकों को बाहर निकाला है। नयी दिल्ली स्थित फ्रांसीसी दूतावास ने सोमवार को कहा, ‘फ्रांस का निकासी अभियान जारी है। कल रात दो सैन्य विमानों से भारतीय नागरिकों सहित 28 देशों के 388 लोगों को बाहर निकाला गया है।' इस अभियान के दौरान बाहर निकाले गए भारतीयों की संख्या के बारे में अभी जानकारी नहीं मिली है।

आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं

टिप्पणियाँ

Most Reading Posts