Manish Sisodia Bail : दिल्ली शराब नीति मामले में कथित घोटाले के आरोप में जेल में बंद दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को राहत नहीं मिल रही है। 5 अप्रैल को राउज एवेन्यू कोर्ट ने ईडी का पक्ष मानते हुए 17 अप्रैल तक ईडी की कस्टडी में भेज दिया है। हालांकि कोर्ट 12 अप्रैल को भी इस मामले में सुनवाई करेगा।
वहीं गुरुवार को सिसोदिया की जमानत याचिका पर दिल्ली हाईकोर्ट में सुनवाई हुई। दिल्ली हाईकोर्ट ने याचिका पर सीबीआई से जवाब मांगा है और अगली सुनवाई के लिए 20 अप्रैल की तारीख तय की है।
सत्येंद्र जैन को नहीं मिली राहत
वहीं धन शोधन मामले में जेल में बंद दिल्ली सरकार के पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन को हाईकोर्ट से बड़ा झटका लगा है। दिल्ली हाईकोर्ट ने सत्येंद्र जैन की जमानत अर्जी को खारिज कर दिया है। हालांकि ईडी ने जैन की जमानत का विरोध करते हुए दिल्ली हाईकोर्ट में कहा कि अगर जैन को जमानत दी जाती है तो मामले की जांच प्रभावित हो सकती है।
बता दें कि पिछले सप्ताह कोर्ट ने सिसोदिया की जमानत याचिका यह कहते हुए खारिज कर दी कि उनकी रिहाई जांच पर प्रतिकूल असर डाल सकती है और केस की प्रोग्रेस को प्रभावित कर सकती है। सिसोदिया पर आरोप है कि उन्होंने दिल्ली सरकार में अपने सहयोगियों के लिए 90-100 करोड़ रुपये की रिश्वत के भुगतान से संबंधित साजिश में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।
कोर्ट ने की थी अहम टिप्पणी
जमानत याचिका पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने कहा था कि सिसोदिया ने शराब नीति मामले में सबसे महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी और शराब नीति के निर्माण और कार्यान्वयन में प्रमुखता से शामिल थे। बता दें कि सिसोदिया को शराब नीति मामले में कई बार की पूछताछ के बाद 26 फरवरी को सीबीआई ने गिरफ्तार किया था।
टिप्पणियाँ