संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

गंदे फर्श पर बैठती हूं, ड्रेस गंदा होने पर मम्मी मारती है, पीएम मोदी से मासूम बच्ची ने की ये रिक्वेस्ट, देखिए वीडियो

नई दिल्ली : जम्मू-कश्मीर के कठुआ के लोहाई मलहार गांव की एक छोटी बच्ची ने प्रधानमंत्री मोदी से स्कूल बनवाने की रिक्वेस्ट की। उसकी रिक्वेस्ट का वीडियो अब फेसबुक पर वायरल है। व…

चित्र


नई दिल्ली : जम्मू-कश्मीर के कठुआ के लोहाई मलहार गांव की एक छोटी बच्ची ने प्रधानमंत्री मोदी से स्कूल बनवाने की रिक्वेस्ट की। उसकी रिक्वेस्ट का वीडियो अब फेसबुक पर वायरल है। वीडियो को लगभग 20 लाख बार देखा गया है। वीडियो में बच्ची कहती है कि मोदी जी हमारे स्कूल में बहुत गंदगी है, हमारे कपड़े गंदे हो जाते हैं, मम्मी मारती है। प्लीज आप एक अच्छा सा स्कूल बनवा दो।


बच्ची ने वीडियो में क्या कहा?


सीरत ने अपने वीडियो में कहा नमस्कार मोदी जी आप कैसे हो। मेरा नाम सीरत नाज है और मैं लोहिया मल्हार गांव में रहती हूं। मुझे आपको एक बात बोलनी है। मैं सरकारी स्कूल में पढ़ती हूं। आप सबकी बात सुनते हो आज मेरी बात सुनो। 


इसके बाद लड़की फोन के कैमरे को स्विच कर अपने स्कूल को दिखाते हुए कहती है मोदी से ये हमारा स्कूल है। ये हमारे प्रिंसिपल का ऑफिस है। देखो हमारा फर्श कितना गंदा हो चुका है। हमें यहां नीचे बिठाते हैं। प्लीज मोदी जी आप अच्छा सा स्कूल बनवा दो ना आप। इतनी गंदी फर्श है। हमें नीचे बिठाते हैं।





चलो आपको स्कूल की बड़ी सी बिल्डिंग दिखाती हूं। पिछले पांच सालों से। देखो कितनी गंदी बिल्डिंग है यहां पर। चलो मैं आपको अंदर से दिखाती हूं। वो वहां बाहर हमारी क्लास लगती है। देखो कितना गंदा फर्श है हमारा। 


प्लीज आपसे मैं रिक्वेस्ट करती हूं कि आप अच्छा सा टॉयलेट, अच्छा सा स्कूल बना दो। देखो कितनी गंदी फर्श है। हमें नीचे टाट पर बैठना पड़ता है और हमारी यूनिफॉर्म गंदी हो जाती है फिर मम्मी मारती है। प्लीज एक अच्छा सा स्कूल बनवा दो ना।

आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं

टिप्पणियाँ