संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Kejriwal vs LG : बिजली सब्सिडी के आरोपों पर एलजी ने केजरीवाल को लिखा पत्र, जवाब दो नहीं होगी क़ानूनी कार्रवाई!

नई दिल्ली : दिल्ली में केजरीवाल सरकार और एलजी के बीच लंबे समय से खींचातान चली आ रही है। दोनों एक दूसरे पर आरोप लगाते रहते है। अब दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने मुख्यमंत…

चित्र



नई दिल्ली : दिल्ली में केजरीवाल सरकार और एलजी के बीच लंबे समय से खींचातान चली आ रही है। दोनों एक दूसरे पर आरोप लगाते रहते है। अब दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखा है। दरअसल हाल ही में CM और मंत्रियों द्वारा दिए गए बयानों को लेकर LG ने जवाब मांगा है। 


एलजी वीके सक्सेना ने अपने पत्र में बिजली सब्सिडी को लेकर सीएम केजरीवाल और ऊर्जा मंत्री आतिशी द्वारा हाल में दिए गए बयानों का जिक्र किया है। 


एलजी ने कहा है कि अगर इन बयानों पर जल्द से जल्द जवाब नहीं आता है तो मैं समझूंगा कि सीएम और मंत्री के ये बयान गंदी राजनीति का हिस्सा थे और इनके ज़रिए दिल्ली के लोगों को गुमराह किया गया। संतोषजनक जवाब न मिलने पर एलजी ने इस मामले में क़ानूनी कार्रवाई की भी बात कही है।


आप मंत्री आतिशी ने लगाया था आरोप

दिल्ली की उर्जा मंत्री आतिशी ने उपराज्यपाल पर आरोप लगाया था कि उन्होंने बिजली सब्सिडी संबंधित कैबिनेट के फैसले की फाइल नहीं लौटाई है। 

साथ ही उन्होंने कहा था कि निर्वाचित सरकार की मंत्री को LG से मिलने का अपॉइंटमेंट नहीं दिया जा रहा। उर्जा मंत्री द्वारा लगाए गए आरोप के जवाब में एलजी ऑफिस की तरफ़ से जारी बयान में कहा गया था कि मंत्री की तरफ से भ्रामक और ग़लत जानकारी दी गई है। 


"कुछ लोग IIT की डिग्री लेकर भी अशिक्षित रह जाते हैं"

हाल ही में अरविंद केजरीवाल को लेकर एलजी ने कहा था कि कुछ लोग IIT की डिग्री लेकर भी अशिक्षित रह जाते हैं, डिग्रियां सिर्फ पढ़ाई के खर्च की रशीद होती है। दरअसल, उपराज्यपाल से सवाल पूछा गया था कि आम आदमी पार्टी लगातार प्रधानमंत्री की डिग्री को लेकर सवाल खड़े कर रही है। इस सवाल के जवाब में दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी थी।

आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं

टिप्पणियाँ