IPL 2023 DC vs GT: आईपीएल 2023 में आज दिल्ली का सामना गुजरात से होगा। यह आईपीएल सीज़न 16 का सातवाँ मुक़ाबला होगा। यह मुकाबला अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा। मैच से पहले ही दिल्ली कैपिटल्स के फैंस के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है। दरअसल आज मैच में टीम के कप्तान ऋषभ पंत डगआउट में पहुंचेंगे और खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाएंगे।
डीडीसीए के संयुक्त सचिव ने किया कंफर्म
भारतीय टीम के स्टार खिलाड़ी ऋषभ पंत साल की शुरुआत में ही एक भीषण सड़क हादसे का शिकार हो गए थे। जिसके बाद से वे रिकवर कर रहे हैं और क्रिकेट से बाहर हैं। पंत इस चोट के चलते आईपीएल में भाग नहीं ले पा रहे हैं हालांकि वे अपनी टीम को हर तरह से सपोर्ट करने की पूरी कोशिश कर रहे हैं। इसी कड़ी में वे आज स्टेडियम भी पहुंचने वाले हैं।
डीडीसीए के संयुक्त सचिव मनचंदा ने सोमवार को पीटीआई से बात करते हुए कहा है कि ‘ऋषभ पंत कल आ रहे हैं और डीडीसीए ग्राउंड में बेसब्री से उनका इंतज़ार कर रही है। डीडीसीए उनके लिए जो कुछ भी कर सकेगी, हम उसके लिए तैयार हैं। मुझे लगता है कि यह इंडियन सर्कल में भी बड़ी न्यूज़ है। इंजरी के बाद भी वो आ रहा है।’
पहली जीत दर्ज करने उतरेगी दिल्ली की टीम
इस मैच में दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी डेविड वॉर्नर के हाथों में हैं वहीं गुजरात की कमान हार्दिक पांड्या संभाल रहे हैं। दिल्ली कैपिटल्स को सत्र के शुरुआती मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स ने 50 रन से करारी शिकस्त दी थी। वहीं दूसरी ओर गुजराज की टीम ने चेन्नई सुपर किंग्स को मात देकर जीत से टूर्नामेंट का आगाज किया था। ऐसे में दिल्ली अपना खाता खोलना चाहेगी।
दिल्ली कैपिटल्स स्कवॉड
डेविड वार्नर (कप्तान), अक्षर पटेल, पृथ्वी शॉ, एनरिक नॉर्टजे, मिशेल मार्श, सरफराज खान (विकेटकीपर), कमलेश नागरकोटी, मुस्ताफिजुर रहमान, कुलदीप यादव, खलील अहमद, चेतन सकारिया, ललित यादव, रिपल पटेल, यश ढुल, रोवमैन पॉवेल, प्रवीण दुबे, लुंगी एनगिडी, विक्की ओस्टवाल, अमन खान, फिल साल्ट, ईशांत शर्मा, मुकेश कुमार, मनीष पांडे, रिली रोसो और अभिषेक पोरेल।
टिप्पणियाँ