IPL 2023 : आईपीएल के 16वें सीजने में एक बार फिर गुजरात का दबदबा क़ायम है। आईपीएल 2023 के सातवें मुक़ाबले में गुजरात जायंट्स ने दिल्ली कैपिटल्स को 5 विकेट से हरा दिया। जीत के हीरो रहे साईं शुदर्शन जिन्होंने शानदार अर्धशतक लगाया। वहीं आख़िरी में डेविड मिलर ने भी शानदार बल्लेबाज़ी की। इस जीत के साथ ही गुजरात टॉपर पहुँच गया है।
मंगलवार को गुजरात जायंट्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मैच खेला गया। इस मैच को जीतकर गुजरात जायंट्स ने अपने खाते में दो और अंक जोड़ लिए और प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंच गई।
IPL 2023 Points Table: टॉप पर पहुंची गुजरात की टीम, दिल्ली की हालत खराब
अरुण जेटली स्टेडियम में मिली जीत के साथ ही गत विजेता टीम गुजरात जायंट्स 2 मैच में 2 जीत और 4 अंक (IPL 2023 Points Table) के साथ पहले स्थान पर काबिज हो गई है। वहीं इस हार के साथ दिल्ली को इस सीजन की शुरूआत में अबतक दूसरी हार मिल चुकी है।
वहीं अंक तालिका में दिल्ली की टीम हाल बेहाल हो गया है। दिल्ली की टीम 6वें स्थान से 8वें सेथान पर खिसक गई है। इस दौरान उनका नेट रन रेट भी बेहद ज्यादा खराब हो गया। डीसी का मौजूंदा रन रेट -1.73 है। जो कि बेहद ज्याद खराब है। फिलहाल नंबर 2 पर राजस्थान रॉयल्स, नंबर 3 पर आरसीबी वहीं आखिरी स्थान पर हैदराबाद मौजूद है।
IPL 2023: 10 टीमें खेलेगी 70 मैच
इस बार आईपीएल (IPL) में 10 टीमों के बीच कुल 70 लीग मैच खेले जा रहे हैं। इस दौरान फैन्स को 18 डबल हेडर देखने को मिलेंगे। इस दौरान पहला मैच दोपहर 3:30 बजे और दूसरा मैच शाम 7:30 बजे से शुरू होगा। बता दें कि आईपीएल 2023 का आयोजन अहमदाबाद, मोहाली, लखनऊ सहित कुल 12 शहरों में होगा।
IPL: सबसे सफल टीम है मुंबई
बता दें कि आईपीएल के इतिहास में मुंबई इंडियंस टूर्नामेंट की सबसे सफल टीम है। टीम ने 5 IPL खिताब जीते हैं। वहीं, चेन्नई सुपरकिंग्स इस मामले में दूसरे नंबर पर है। धोनी की कप्तानी वाली CSK ने 4 IPL टाइटल जीते हैं। कोलकाता ने 2 और हैदराबाद, राजस्थान, गुजरात और डेक्कन चार्जर्स (2009) ने एक-एक बार खिताब जीता है।
टिप्पणियाँ