IPL 2023, CSK vs LSG : धोनी की टीम का कमाल, लखनऊ को 12 रनों से हराया, होम ग्राउंड में छाई येलो आर्मी
IPL 2023, CSK vs LSG : चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेले गए आईपीएल 2023 के 16वें सीज़न के छठे मुकाबले में धोनी की टीम ने केएल राहुल की टीम को हरा दिया। इस मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने लखनऊ सुपर जाइंट्स को 12 रनों से हरा दिया। टॉस हारकर चेन्नई ने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 217 रन बनाए थे, 218 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी लखनऊ की टीम 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 205 रन ही बना सकी। इस तरह 12 रनों से मुकाबला हार गई। सीएसके के लिए जीत के हीरो मोइन अली रहे, जिन्होंने 19 रनों का योगदान देने के बाद 4 विकेट भी झटके।
इस सीजन सीएसके की पहली जीत
सीएसके करीब चार साल बाद अपने होम ग्राउंड चेपॉक में मैच खेलने उतरी थी। इस सीजन सीएसके की ये पहली जीत है, क्योंकि पहले ही मैच में उसे गुजरात टाइटन्स ने हरा दिया था। इस जीत के बाद सीएसके खेमे में कॉन्फिडेंस आएगा, जो आने वाले मैचों में अच्छा प्रदर्शन करने में मदद करेगा।
धानी की टीम में नहीं किया गया बदलाव
इस मैच में लखनऊ की टीम ने एक बदलाव किया है। तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट की जगह यश ठाकुर को मौका दिया है, जबकि धोनी की चेन्नई बिना बदलाव के उतरी है।
इस मुकाबले में सीएसके ने 20 ओवर में 217 रन बनाकर लखनऊ सुपर जायंट्स के सामने 218 रनों का लक्ष्य दिया। सीएसके के लिए सलामी जोड़ी ने शतकीय साझेदारी की। अंत में अंबाती रायुडू और एमएस धोनी ने कमाल की बल्लेबाजी की और टीम को 217 रनों तक पहुंचा दिया।
गायकवाड़ का एक और अर्धशतक
चेन्नई की ओर से ऋतुराज गायकवाड़ ने एक बार फिर कमाल की बल्लेबाज़ी की। गायकवाड़ ने 31 गेंदों में 57 रनों की दमदार पारी खेली। गायकवाड़ की होम ग्राउंड में ये पहली फिफ्टी है। इससे पहले इस सीज़न में गायकवाड़ ने मुंबई के ख़िलाफ़ 92 रनों की पारी खेली।