Indian Cough Syrup Alert : WHO ने भारत में निर्मित एक और कफ सिरप को बताया खराब, अलर्ट जारी



Indian Cough Syrup Alert : विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने भारत में निर्मित एक और कफ सिरप की गुणवत्ता दूषित पाए जाने के बाद सवाल खड़े किए हैं। WHO ने मेडिकल अलर्ट जारी करते कहा है कि एक भारतीय कंपनी का कफ सिरप मार्शल आइलैंड्स और माइक्रोनेशिया में दूषित पाया गया है। 

कफ सिरप की गुणवत्ता दूषित पाए जाने के बाद WHO की तरह से अलर्ट जारी किया गया है। WHO के तरह से जानकारी देते हुए बताया गया कि पंजाब की क्यूपी फार्माकेम लिमिटेड कंपनी इस कफ सिरप का उत्पादन करती है।

हरियाणा में स्थित है कंपनी 

कंपनी ने दूसरे देशों में वितरण के लिए ट्रिलियम फार्मा नामक कंपनी से करार किया है, जो हरियाणा में है।  इस मामले में इन दोनों कंपनियों की ओर से कोई अधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है। हालांकि मीडिया के हवाले से खबर है कि WHO के इस बात को सिरे से ख़ारिज करते हुए बदनाम करने की बात कही गई है। 

WHO ने इस्तेमाल नहीं करने की अपील

WHO ने इस कफ सिरप का इस्तेमाल नहीं करने की अपील की है। WHO ने मेडिकल अलर्ट जारी करते कहा है कि एक भारतीय कंपनी का कफ सिरप मार्शल आइलैंड्स और माइक्रोनेशिया में दूषित पाया गया है। 

Next Post Previous Post

विज्ञापन