Haryana Weather Update : हरियाणा में कब होगी बारिश, मौमस विभाग ने दी जानकारी, इस दिन हो सकती है हल्की बारिश
Haryana Weather Update : देश में इस बार भयंकर गर्मी पड़ रही है। कहीं -कहीं को हीटवेब का अलर्ट जारी है तो वहीं उत्तर भारत में अचानक मौसम में बदलाब हो रहा है। खासकर के पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश में। यहां लगातार मौसम में चेंज हो रहा है।
हरियाणा में आज का मौसम
हरियाणा में आने वाले दिनों में मौसम साफ रहने वाला है। साथ ही, मौसम विभाग ने जानकारी दी है कि अब तापमान बढ़ने की संभावना है। हालांकि, 23 अप्रैल को मौसम में मामूली बदलाव देखने को मिल सकता है। बता दें कि इससे पहले 20 अप्रैल को भी हरियाणा के मौसम में बदलाव देखने को मिला था।
कल का मौसम कैसा रहेगा?
हरियाणा में मौसम आमतौर पर 24 अप्रैल तक परिवर्तनशील रहने तथा बाद 25 अप्रैल से 28 अप्रैल तक मौसम साफ व गर्म रहने की संभावना है। पश्चिमिविक्षोभ के आंशिक प्रभाव से राज्य के उत्तर व पश्चिमी क्षेत्रों में कुछ एक स्थानों पर कल 23 अप्रैल को हवाओं व गरजचमक के साथ छिटपुट बूंदाबांदी या हल्की बारिश होगी।
अगले हफ़्ते मौसम कैसा रहेगा?
मौसम विभाग ने आगे बताया है कि 24 अप्रैल को बीच- बीच में आंशिक बादलवाई तथा 25 अप्रैल से 28 अप्रैल तक राज्य में ज्यादातर क्षेत्रों में मौसम साफ, खुश्क व गर्म रहने तथा दिन के तापमान में बढ़ोतरी होने की संभावना है। वहीं, तापमान में बढ़ोतरी होने की वजह से लोगों को राहत मिलने की उम्मीद अब काफी कम है।
मौजूदा समय में मौसम का मिजाज बदलने की वजह से तापमान में 5% कमी देखने को मिली थी। अधिकतर जिलों में दिन का तापमान 35 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इससे पहले 40 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया जा रहा था। आने वाले दिनों में तापमान बढ़ता है तो गर्मी का भी लोगों को खूब एहसास होने वाला है।