संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Haryana Weather Update : मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी, हरियाणा में एक से 3 मई तक बारिश और ओले गिरने के आसार, पढ़ें

Haryana Weather Alert : इन दिनों उत्तर भारत में मौसम ने बड़ी करवट ले रखी है। एक और जहां पश्चिमी विक्षोभ के चलते पंजाब, हिमाचल, राजस्थान में बारिश हो रही है वहीं हरियाणा में …

चित्र


Haryana Weather Alert : इन दिनों उत्तर भारत में मौसम ने बड़ी करवट ले रखी है। एक और जहां पश्चिमी विक्षोभ के चलते पंजाब, हिमाचल, राजस्थान में बारिश हो रही है वहीं हरियाणा में लगातार मौसम सुहावना बना हुआ है। अब हरियाणा के लिए मौसम विभाग ने बड़ी चेतावनी जारी की है। पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से 1 से 3 मई तक पूरे प्रदेश में ओले गिरने के हालात बन गए हैं।


हालांकि हरियाणा में मौसम आज से बदल गया है। आसमान बादलों से ढ़का है और दिन के समय कुछ स्थानों पर तेज आंधी के साथ हल्की बारिश भी दर्ज की गई।


30 अप्रैल से मौसम को लेकर हालात और ज्यादा खराब होने की संभावना है। शुक्रवार को मौसम विभाग का मानना था कि पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से 29 एवं 30 मई को अलग-अलग स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश और गरज चमक होगी।


अगले सप्ताह ऐसा रहेगा मौसम

इसके बाद 1 एवं 2 मई को कुछ स्थानों पर तेज बारिश और ओलावृष्टि के आसार मौसम वैज्ञानिक जता रहे हैं। शनिवार को IMD चंडीगढ ने मौसम को लेकर जो अपडेट बुलेटिन जारी किया, उस पर गौर करें तो प्रदेश में 1 से 3 मई तक अधिकतर स्थानों पर ओले गिरेंगे, बारिश होगी और हवा भी 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटा से चलेगी।


इसको लेकर लगातार 3 दिन तक ओलावृष्टि को देखते हुए येलो अलर्ट जारी किया गया है। IMD चंडीगढ़ की ओर से जारी सूचना में बताया गया है कि एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ 1 मई की रात से उत्तर पश्चिम भारत को प्रभावित कर सकता है।

इसके प्रभाव से अरब सागर से नमी वाली हवाओं से 29 अप्रैल देर रात्रि से 3 मई के दौरान राज्य के ज्यादातर क्षेत्रों में हवा चलेगी व गरज चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। हरियाणा में 30 अप्रैल की रात से बारिश की गतिविधियों में वृद्धि होने की जानकारी दी गई है।

29 अप्रैल से 2 मई के दौरान प्रदेश में कुछ स्थानों पर गरज चमक के साथ 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवा चलेगी। कई स्थानों पर गरज चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। कुछ एक स्थानों पर तेज बारिश की भी संभावना बन रही है।


राज्य में इस दौरान दिन के तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी। साथ ही 1 एवं 2 मई काे कुछ स्थानों पर ओले भी गिर सकते हैं। मौसम विभाग ने 29 अप्रैल से 2 मई तक की अवधि में पूरे प्रदेश के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। हालांकि अधिकतर स्थानों पर गरज चमक और तेज हवा की चेतावनी दी गई है। लेकिन 1 एवं 2 मई को कई जिलों में ओलावृष्टि का अलर्ट है।

इन ज़िलों में इस दिन मौसम भारी

2 मई को सोनीपत, झज्जर, रोहतक, पानीपत, जींद में ओलावृष्टि की प्रबल संभावना जताई गई है। हालांकि यह कुछेक क्षेत्रों में होगी। 2 मई को पंचकूला, जींद, यमुनानगर, अंबाला, कैथल, कुरुक्षेत्र, करनाल में ओलावृष्टि का अलर्ट है।

कुछ जिले ऐसे हैं, जहां मौसम विभाग ने 1 एवं 2 मई दोनों की दिन बारिश, ओलो, गरज-चमक एवं तेज हवा का अलर्ट जारी किया है।

एक व 2 मई को पंचकूला, यमुनानगर, अंबाला, कैथल, कुरुक्षेत्र, करनाल में ओलावृष्टि, गरज-चमक और 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से हवा चलने की संभावना है। सिरसा, फतेहाबाद में 1 मई को ओले गिरने की संभावना है।


आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं

टिप्पणियाँ