Haryana TGT Exam 2023 : कर्मचारी चयन आयोग ने प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक (TGT) की परीक्षा का कार्यक्रम जारी कर दिया है। पहली बार प्रदेश के विभिन्न जिलों के बजाय केवल पंचकूला में ही परीक्षा केंद्र बनाए जाएंगे।
आयोग के चेयरमैन भोपाल सिंह खदरी ने मंगलवार को चंडीगढ़ में बताया कि बुधवार को टीजीटी अभ्यर्थियों के एडमिट कार्ड अपलोड हो जाएंगे। 7441 पदों के लिए करीब 40 हजार लोगों ने आवेदन किया है। यह पद सीइटी (संयुक्त पात्रता परीक्षा) के दायरे से बाहर के हैं।
उन्होंने बताया कि इस बार आठ चरणों में परीक्षाएं होंगी। 29 व 30 अप्रैल को सुबह-शाम के सत्र में परीक्षा होगी। इसी प्रकार 13 व 14 मई को दो-दो सत्रों में परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। यह प्रयोग इसलिए किया जा रहा है कि अगर कोई विद्यार्थी एक से अधिक परीक्षा देना चाहे तो उसे किसी प्रकार की दिक्कत न आए।
परीक्षा केंद्रों के बाहर पुलिस की तैनाती
परीक्षा केंद्रों की सूची मंगलवार को पुलिस और परिवहन विभाग के साथ साझा की गई है। किसी प्रकार की कानून-व्यस्था की स्थिति से निपटने के लिए पुलिस बल को परीक्षा केंद्रों के बाहर तैनात किया जाएगा। परिवहन विभाग अतिरिक्त बसों का प्रबंध करेगा। खदरी ने बताया कि सभी परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने के निर्देश जारी किए जा चुके हैं। परीक्षा केंद्रों में आने वाले परीक्षार्थियों की वीडियोग्राफी करवाई जाएगी।
धर्मशालाओं में की जाएगी ठहरने की व्यवस्था
चेयरमैन ने बताया कि परीक्षा दो-दो चरणों में आयोजित की जाएगी। ऐसे में यह माना जा रहा है कि दूरदराज से आने वाले अभ्यर्थी एक दिन पहले ही पंचकूला पहुंच जाएंगे। पंचकूला में विभिन्न संगठनों द्वारा चलाई जा रही धर्मशालाओं में ठहरने का प्रबंध किया जाएगा। इस तरह के प्रबंधों के लिए जिला प्रशासन का सहयोग लिया जाएगा।
टिप्पणियाँ