Haryana Roadways Bus For Salasar Dham : 25 अप्रैल से शुरु हो रही फतेबाद से जोधपुर के लिए सीधी रोडवेज, ये रहा पूरा टाइम टेबल



Haryana Roadways : हरियाणा रोडवेड ने मध्य राजस्थान के लिए अपनी बस सेवा शुरु कर दी है। इस बस सेवा से जो सालासर धाम की यात्रा करना चाहते उन्हे सबसे ज्यादा फायदा मिलेगा। 


हरियाणा रोडवेज़ की यह बस फतेहाबाद से सालासर धाम और जोधपुर तक जाएगी। जो लोग सालासर धाम के दर्शन और जोधपुर घूमना चाहते है उनके लिए शानदार ट्रिप होने वाली  है। फतेहाबाद व सिरसा क्षेत्र के यात्रियों के लिए सबसे ज़्यादा फ़ायदेमंद रुट होगा। 


25 अप्रैल से शुरु होगी बस


आपको बता दें हरियाणा रोडवेज फतेहाबाद द्वारा जोधपुर के लिए 25 अप्रैल से सीधी बस सेवा शुरू की जा रही है। यह बस फतेहाबाद से हिसार, राजगढ़, चुरू, सालासर, नागौर होते हुए जोधपुर पहुंचेगी। 


फतेहाबाद से बस सुबह 6 बजकर 50 मिनट पर चलेगी, जबकि रात 8 बजकर 45 मिनट पर जोधपुरप पहुंचाएगी। इसी तरह वापसी में यह बस सुबह सवा 6 बजे जोधपुर से चलेगी और फतेहाबाद में रात 8 बजे पहुंचेगी। 


आपको बता दें कि फतेहाबाद से पहले सालासर के लिए एक ही बस सेवा चल रही है। यह बस फतेहाबाद से सुबह पौने 9 बजे इसी रूट से चलती है। वहीं जयपुर के लिए भी पौने 8 बजे बस सेवा चल रही है। 


यहाँ जानिए बस का समय :- 


फतेहाबाद: 06: 05 बजे 

हिसार : 08: 09 बजे 

राजगढ़: 10:20 बजे 

चुरू: 11:55 बजे 

सालासर धाम: 14: 10 बजे 

नागौर: 17:45 बजे 

जोधपुर: 20:45 बजे 


बस वापसी का समय (प्रात:) 


जोधपुर : 06:15 बजे 

नागौर : 09:15 बजे 

सालासर धाम: 13:00 बजे 

चुरू: 15:10 बजे 

राजगढ़ : 16:40 बजे 

हिसार 19:10 बजे 

फतेहाबाद : 20:00 बजे


Next Post Previous Post

विज्ञापन