Haryana Parivartan Yatra Day 51 : अभय चौटाला का बड़ा ऐलान, सरकार बनने पर बेरोजगारों को 21,000 रुपये भत्ता दिया जाएगा



Haryana Parivartan Yatra Day 51 : इनेलो की परिवर्तन पद यात्रा ने मंगलवार को गांव मांडौठी से बहादुरगढ़ में प्रवेश किया। यह यात्रा का 51वां दिन है। इस दिन गांव मांडौठी में ट्रैक्टरों के काफिले के साथ यात्रा की अगुवाई की गई और नोटों व फूलों की मालाओं से इनेलो प्रधान महासचिव अभय सिंह चौटाला का जोरदार स्वागत किया गया। इसके बाद गांव मांडौठी में जनसभा का भी आयोजन किया गया। सूबेदार रामकंवार ने पगड़ी बांधकर अभय सिंह चौटाला का स्वागत किया।


काफिले के साथ परिवर्तन पद यात्रा का किया स्‍वागत


वहीं राजेंद्र कोच व संजू दलाल ने ट्रैक्टरों के काफिले के साथ परिवर्तन पद यात्रा का स्वागत किया। इस दौरान अभय सिंह चौटाला ने कहा कि आज कृषि प्रधान देश के किसान व कमेरा वर्ग दुखी व परेशान हैं। उन्होंने कहा कि आज हालात यह हैं कि सरकार के पास कर्मचारियों को वेतन देने का पैसा तक नहीं, इसके लिए भी कर्ज लेना पड़ रहा है। पिछले दिनों हुई बेमौसमी बरसात व ओलावृष्टि ने किसानों की कमर तोड़ कर रख दी।

भाजपा सरकार घबराई हुई है- चौटाला


किसानों के बार-बार गिरदावरी करवा कर मुआवजा देने की मांग को अनसुना किया जा रहा है और नाम मात्र का मुआवजा देकर किसानों के साथ भद्दा मजाक किया है। उन्होंने कहा कि इनेलो बदलाव की इसी लड़ाई को लेकर हरियाणा में परिवर्तन पद यात्रा निकाल रही है। इस दौरान लोगों द्वारा इनेलो में शामिल होने से जहां इनेलो दिनोंदिन मजबूत होती जा रही है तो वहीं भाजपा सरकार घबराई हुई है। उन्होंने कहा कि रोजगार का सपना दिखाकर युवाओं को बेरोजगार करने का काम किया जा रहा है।

बेरोजगार युवाओं को 21 हजार रुपये बेरोजगारी भत्ता दिया जाएगा


इनेलो की सरकार आने पर बेरोजगार युवाओं को 21 हजार रुपये बेरोजगारी भत्ता दिया जाएगा और रोजगार के अवसर मुहैया करवाए जाएंगे। इनेलो प्रदेशाध्यक्ष नफे सिंह राठी ने कहा कि अब प्रदेश की जनता ने भाजपा को सत्ता से बाहर का रास्ता दिखाने का मन बना लिया है। 

चौटाला ने कहा कि भाजपा ने प्रदेश की जनता को कई तरह के झूठे प्रलोभन देकर और झूठे वायदे करके सत्ता तो प्राप्त कर ली, लेकिन एक भी वादा पूरा न करके बहुत बड़ा विश्वासघात किया है। यात्रा के दौरान साहब सिंह दलाल, कृष्ण दलाल, रूघे व बलवान सिंह आदि मौजूद रहे।

Next Post Previous Post

विज्ञापन