Haryana Parivartan Yatra : 36वां दिन, अभय बोले- अहंकार में डूबे लोग इस परिवर्तन पदयात्रा को लेकर भयभीत



महेंद्रगढ़ : इनेलो के प्रधान महासचिव एवं विधायक अभय सिंह चौटाला के नेतृत्व में ‘‘परिवर्तन पदयात्रा आपके द्वार’’ रविवार को 36वें दिन में प्रवेश कर गई। वर्तमान दौर में आदमी की आय तो चव्वन्नी है और खर्चा रुपया। बढ़ती महंगाई के बीच आज ऐसी कोई वस्तु नहीं है जो आम आदमी की पहुंच से बाहर न हुई हो। इसी कारण लोग इस सरकार के शासन से दुखी होकर सडक़ों पर उतरे हुए हैं। यह बात इनेलो के प्रधान महासचिव अभय सिंह चौटाला ने शनिवार को हरियाणा परिवर्तन पदयात्रा के तहत जिला महेंद्रगढ़ के नांगल चौधरी विधानसभा क्षेत्र के गांव धोलेडा में आयोजित एक सभा को संबोधित करते हुए कही। 


खास बात ये रही कि जब अभय चौटाला सैकड़ों लोगों के साथ कदमताल मिलाते हुए अपनी पदयात्रा लेकर इस गांव में पहुंचे तो लोगों ने बड़े उत्साह के साथ पुष्प वर्षा करते हुए यात्रा का स्वागत किया। इस पर उन्होंने सभी ग्रामीणों के प्रति आभार जताते हुए कहा कि इस मान और सम्मान से उनके साथ यात्रा में चल रहे लोगों का भी मनोबल बढ़ा है। 


प्रतिदिन 20 से 22 किलोमीटर पैदल चल रहे


उन्होंने बताया कि वे प्रतिदिन 20 से 22 किलोमीटर पैदल चल रहे हैं और और पदयात्रा से हरियाणा में तो बदलाव का माहौल बना ही है साथ ही इनेलो के हरेक कार्यकर्ताओं में जोश जगा है। इसी जोश और उमंग का देख वे बड़े दावे के साथ ये बात कह सकते हैं कि अब समय इनेलो का है। 


अभय ने कहा कि हालांकि पूर्व में लोगों ने झूठ और फरेब करने वालों के झांसों में आकर वोट डाल दिए और देश एवं प्रदेश में भाजपा की सरकार बना दी, लेकिन अब मतदाताओं को काफी पछतावा हो रहा है। उन्होंने कहा कि भाजपा नेताओं ने लोगों को कई तरह के प्रलोभन देकर झूठे वादे करते हुए सरकार तो बना ली मगर वादों को पूरा करने की बजाए उलटा मतदाताओं को सडक़ों पर लाकर खड़ा कर दिया। 


लोगों का यही जोश और साथ प्रदेश में बदलाव की क्रांति लाएगा और इनेलो की सरकार बनाएगा 


इनेलो नेता ने कहा कि इस पदयात्रा के दौरान उन्हें हर रोज हजारों लोगों से मिलने का मौका मिल रहा है और ये सभी लोग देश एवं प्रदेश की सरकारों से तंग आ चुके हैं। लोग अब खुलकर बदलाव की बात कहने लगे हैं और बड़ी खुशी की बात है कि लोग इनेलो की हरियाणा परिवर्तन पदयात्रा को उम्मीद भरी निगाहों से देखते हुए अपना पूरा समर्थन दे रहे हैं। 


उन्होंने कहा कि लोगों का यही जोश और साथ प्रदेश में बदलाव की क्रांति लाएगा और इनेलो की सरकार बनाएगा। आज सत्ता के अहंकार में डूबे लोग इस परिवर्तन पदयात्रा को लेकर भयभीत हो गए हैं और उन्हें भी इस बात का आभास हो गया है कि आने वाले चुनाव में देश और प्रदेश के लोग उन्हें चलता कर देंगे।

Next Post Previous Post

विज्ञापन